धुआंधार पारी से इंग्लैंड को हराने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने एम एस धोनी को दिया श्रेय, कही ये बड़ी 

शाई होप ने एम एस धोनी का किया जिक्र
शाई होप ने एम एस धोनी का किया जिक्र

वेस्टइंडीज ने एंटीगुआ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया और इस जीत में शाई होप (Shai Hope) का काफी बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। शाई होप ने अपनी जबरदस्त पारी से टीम को मैच जिताने के बाद एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। होप ने कहा कि एक बार धोनी ने उन्हें ऐसी सलाह दी थी, जिसे वो आज तक याद रखते हैं और उस पर अमल करते हैं।

एंटीगुआ में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 325 रन बनाये, जवाब में वेस्टइंडीज ने 48.5 ओवर में 6 विकेट खोकर इस टार्गेट को हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप रहे जिन्होंने 83 गेंदों में चार चौके और सात छक्के की मदद से नाबाद 109 रन बनाये और टीम को एक बेहतरीन जीत दिला दी।

एम एस धोनी ने मुझे काफी अहम सलाह दी थी - शाई होप

शाई होप को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और इसके बाद उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए एम एस धोनी का जिक्र किया। उन्होंने कहा,

बहुत ही मशहूर शख्स एम एस धोनी के साथ मेरी कुछ समय पहले बात हुई थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि आप जितना सोचते हैं, उससे ज्यादा टाइम आपके पास होता है। सालों से उनकी ये सलाह मेरे दिमाग में बैठी हुई है और मैं उसी हिसाब से वनडे क्रिकेट खेलता हूं।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और काफी लंबे समय के बाद वो कोई वनडे मुकाबला खेल रहे थे। हालांकि अपने होम ग्राउंड पर इंग्लैंड को हराकर उन्होंने अपने इरादे जता दिए हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now