शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल बदलेंगे अपनी फ्रेंचाइजी, प्रमुख टी20 लीग की नीलामी रविवार को होगी

cricket cover image

बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) के सीनियर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) के अगले संस्‍करण में नई टीमों का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। बीपीएल की नीलामी रविवार को होगी।

Ad

शाकिब अल हसन फॉर्च्यून बरिशाल फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ने के बाद रंगपुर राइडर्स में लौटने की तैयारी में हैं। उनकी जगह अनुभवी तमीम इकबाल लेंगे, जो खुलना टाइगर्स से स्विच करेंगे।

ध्‍यान दिला दें कि राशिद खान, वानिन्दु हसारंगा और बाबर आजम जैसे स्‍टार खिलाड़ी उन 443 विदेशी खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट का हिस्‍सा हैं, जिनकी नीलामी होगी। बीपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आगामी सीजन के लिए 203 स्‍थानीय खिलाड़‍ियों को ड्राफ्ट में रखा है। यह छह श्रेणी में विभाजित हैं। मुशफिकुर रहीम एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो ए श्रेणी में शामिल हैं।

ए कैटेगरी में 80 लाख बांग्‍लादेश टका है। बी कैटेगरी में 50 लाख बांग्‍लादेश टका है, जिसमें चार खिलाड़‍ियों को रखा गया है। सी कैटेगरी में 30 लाख बांग्‍लादेश टका कीमत है। इसमें 18 खिलाड़‍ियों को जगह दी गई है। डी कैटेगरी की कीमत 20 लाख बांग्‍लादेशी टका है, जिसमें 31 क्रिकेटरों को जगह मिली है। ई कैटेगरी में 15 लाख बांग्‍लादेशी टका का कैप है, जिसमें 75 क्रिकेटरों को रखा गया है। वहीं एफ कैटेगरी में 10 लाख बांग्‍लादेशी टका की कीमत है, जिसमें 29 खिलाड़‍ियों को रखा गया है। 45 क्रिकेटरों को जी कैटेगरी में जगह मिली, जिसकी कीमत 5 लाख बांग्‍लादेशी टका है।

सौम्‍य सरकार को डी कैटेगरी में रखा गया है जबकि वो वर्ल्‍ड कप 2023 में खेलने के दावेदार हैं। बांग्‍लादेश के पूर्व ऑलराउंडर नासिर होसैन इस बार घरेलू प्‍लेयर ड्राफ्ट का हिस्‍सा नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि वो टी10 लीग के भ्रष्‍टाचार मामले में दोषी पाए गए और जांच अभी भी जारी है तो ऐसे में बीसीबी ने उन्‍हें ड्राफ्ट में शामिल नहीं करने का फैसला किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications