बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के मौजूदा सीजन के दौरान अंपायर से बहस करने के लिए दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई है। उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा अनामुल हक और नूरुल हसन के ऊपर भी फाइन लगाया गया है।
बीपीएल के मौजूदा सीजन के चौथे मैच में शाकिब को अंपायर के साथ बहसबाजी करते हुए देखा गया था। अंपायर ने एक गेंद को वाइड बॉल नहीं करार दिया था जिसकी वजह से शाकिब काफी गुस्से में थे और इस कारण वो चर्चाओं में भी आ गए थे।
शाकिब अल हसन ने वाइड ना देने के लिए अंपायर से की थी बहस
शाकिब 22 गेंदों में 39 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी 16वें ओवर की चौथी गेंद एक बाउंसर थी जो काफी ऊपर थी लेकिन अम्पायर ने उसे वाइड करार नहीं दिया। इसके बाद शाकिब अल हसन भड़क गए और वो बड़े ही आक्रमक तेवर के साथ लेग अंपायर की तरफ जाने लगे और उनसे वाइड ना देने का कारण पूछने लगे। शाकिब लेग अंपायर के पास तक गए और उनसे कुछ देर काफी तेज आवाज में बहस की और फिर वापस क्रीज पर आ गए। हालांकि शाकिब का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया।
शाकिब अल हसन और नूरुल हसन को बीसीबी के कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी पाया गया। इन दोनों खिलाड़ियों ने अंपायर का फैसला मानने से इंकार कर दिया था। वहीं अनामुल हक की अगर बात करें तो उन्होंने अंपायर के फैसले से असहमति जताई थी और इसी वजह से इन तीनों ही खिलाड़ियों के ऊपर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शाकिब अल हसन को मैदान में इस तरह से गुस्से में देखा गया हो। इससे पहले भी वो कई बार गुस्सा हो चुके हैं।