Shakib Al Hasan Issued A Public Apology : बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लोगों से माफी मांगी है। हाल ही में राजनैतिक उथल-पुथल के बीच बांग्लादेश में काफी हिंसा और तनाव देखने को मिला था। इस दौरान शाकिब अल हसन की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देखने को मिली थी। इसी वजह से शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लोगों से माफी मांग ली है। उन्होंने सभी फैंस से आग्रह किया है कि उनके आखिरी मैच में उन्हें जमकर सपोर्ट करें।
दरअसल बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शाकिब अल हसन के ऊपर मर्डर का केस भी दर्ज कर लिया गया था। एक स्टूडेंट की मौत के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। इसके बाद शाकिब अल हसन को बांग्लादेश टीम से भी ड्रॉप किए जाने की मांग हुई थी। अब शाकिब ने ऐलान किया है कि वो अपना आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश में खेलेंगे। हालांकि इससे पहले उन्होंने सिक्योरिटी की मांग की है, ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो। जबकि शाकिब से कहा गया है कि वो पहले अपना पक्ष क्लियर करें कि वो किस तरफ हैं।
शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लोगों से मांगी माफी
इसके बाद शाकिब अल हसन ने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट करके बांग्लादेश के लोगों से माफी मांगी है। उन्होंने कहा,
सबसे पहले, मैं सम्मान के साथ उन सभी छात्रों को याद करता हूं जिन्होंने स्टूडेंट आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाई या फिर घायल हुए। मैं अपनी तरफ से उनके और उनके परिवार के प्रति शोक प्रकट करता हूं। हालांकि जिनसे उनके अपने बिछड़ गए हैं, उसकी भरपाई बिल्कुल भी नहीं की जा सकती है। किसी के भाई या बच्चे की मौत के बाद जो दर्द होता है, उसे बयां नहीं किया जा सकता है। इस मुश्किल समय में मेरे चुप रहने की वजह से जिस किसी को भी दुख पहुंचा या निराश हैं, मैं उनसे माफी मांगता हूं। शायद अगर मैं आपकी जगह होता, तो मैं भी यही महसूस करता।
आप सबको पता है कि मैं जल्द ही अपना आखिरी मैच खेलने वाला हूं। मैं चाहता हूं कि इस दौरान आप सब लोग मेरा साथ दें। मैं आप सबके सामने अपना फेयरवेल लेना चाहता हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस आखिरी मैच में आप मुझे पूरा सपोर्ट करेंगे।