दिग्गज ऑलराउंडर पर धोखाधड़ी का लगा आरोप, संपत्ति होगी जब्त; भारत के खिलाफ खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

Neeraj
India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty
India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty

Shakib Al Hasan Assets To Be Seized: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले कई महीनों से शाकिब अपने देश बांग्लादेश नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि वहां उनके खिलाफ कई सारे मामले चल रहे हैं। शाकिब के खिलाफ करोड़ों रुपए के चेक बाउंस के कथित मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने एक ऐसा फैसला सुना दिया है जिसको सुनकर शाकिब को बड़ा झटका लगा होगा। अदालत ने बांग्लादेश में मौजूद उनकी संपत्तियों को जब्त करने का फैसला सुना दिया है। जनवरी में अदालत ने शाकिब के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था और अब यह फैसला सुनाया गया है।

Ad

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार में शाकिब भी सांसद रह चुके हैं और इसी वजह से उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है। शाकिब के खिलाफ हत्या का भी एक मामला चल रहा है जिसमें उन्हें आरोपी बनाया गया है। पिछले साल जब हसीना की सरकार गिराई गई थी तब शाकिब कनाडा में टी-20 लीग क्रिकेट खेल रहे थे। इसके बाद से ही वह अपने देश नहीं लौटे हैं। हत्या का मामला चल रहे होने के साथ ही उनके खिलाफ 3,00,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 2.56 करोड़ रुपए) के चेक बाउंस का एक मामला चल रहा है। इसी मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने उनकी संपत्तियों को जब्त करने का फैसला सुना दिया है।

पिछले साल अक्टूबर में जब शाकिब टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम के साथ भारत के दौरे पर आए थे तब आखिरी टेस्ट में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला ले लिया था। संन्यास लेने से पहले उन्होंने बांग्लादेश जाकर अपना आखिरी टेस्ट खेलने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि बांग्लादेश की सरकार द्वारा सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिलने की वजह से शाकिब ने वहां जाना उचित नहीं समझा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी इस मामले से पल्ला झाड़ लिया था और साफ तौर पर कहा था कि सुरक्षा दिलाना उनका काम नहीं है। यही वजह रही कि शाकिब ने भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। गेंदबाजी पर बैन लगे होने की वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications