बांग्लादेश (Bangladesh) के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होने वाली आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे। बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने यह जानकारी दी है। इससे पहले आईपीएल कार्यक्रम में टकराव के चलते शाकिब उपलब्ध नहीं थे लेकिन वह आईपीएल में इस बार नहीं खेल रहे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार नजमुल ने कहा कि शाकिब दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट खेलेंगे। उसने हमें एक पत्र दिया था कि वह आईपीएल के कारण छह महीने के लिए टेस्ट क्रिकेट छोड़ना चाहते हैं, लेकिन हमने उनसे श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए उपलब्ध रहने के लिए कहा और वह मान गए। वह आईपीएल में खेलना चाहते थे इसलिए दक्षिण अफ्रीका सीरीज छोड़ना चाहते थे लेकिन अब वह वहां (आईपीएल) में नहीं जा रहे इसलिए दक्षिण अफ्रीका में खेलेंगे। आज मैंने उनसे कहा कि दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद मैं उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करूंगा।
शाकिब इससे पहले तीन बार व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टेस्ट क्रिकेट से छुट्टी ले चुके हैं। उन्होंने 2017-18 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे और फिर पिछले साल श्रीलंका टेस्ट के दौरान अपनी आईपीएल प्रतिबद्धताओं के कारण टेस्ट सीरीज़ को छोड़ दिया। शाकिब ने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी खुद को अनुपलब्ध रखा था।
बीच में उनके ऊपर आईसीसी ने बैन भी लगा दिया था। इस वजह से भी वह नहीं खेल पाए थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खुद को आगे भी कम ही रखा है। एक बार उन्होंने यह भी कहा था कि लम्बे समय तक तीनों प्रारूप खेलना मुश्किल होगा। इसका मतलब यही है कि वह आगामी समय में टेस्ट प्रारूप को छोड़ भी सकते हैं।
बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर एक टेस्ट मैच जीता था। देखना होगा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उनक खेल कैसा होगा।