शाकिब अल हसन ने बताया कि दूसरी टीमों और बांग्लादेश के बीच क्या बड़ा फर्क है

Nitesh
शाकिब अल हसन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
शाकिब अल हसन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार की बड़ी वजह बताई है। शाकिब अल हसन ने खराब फील्डिंग के ऊपर हार का ठीकरा फोड़ा है। शाकिब के मुताबिक दूसरी टीमों और बांग्लादेश के बीच यही बड़ा अंतर है। दूसरी टीमें इतने कैच नहीं ड्रॉप करती हैं।

बांग्लादेश को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने इस मैच में काफी कड़ा मुकाबला किया और एक समय जीत की स्थिति में थे। भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए सिर्फ 145 रन बनाने थे लेकिन बांग्लादेश ने सिर्फ 74 रन तक ही उनके सात विकेट चटका दिए। यहां से ऐसा लगा कि बांग्लादेश इस मुकाबले को जीत लेगी लेकिन इसके बाद अश्विन और श्रेयस अय्यर ने आठवें विकेट के लिए 71 रनों की अविजित साझेदारी कर भारत को एक यादगार जीत दिला दी। इस दौरान अश्विन ने 62 गेंद पर 42 और अय्यर ने नाबाद 29 रन बनाए।

शाकिब अल हसन के मुताबिक अगर फील्डिंग के दौरान कैच ना ड्रॉप किए गए होते तो स्थिति अलग हो सकती थी। शाकिब ने कहा 'ये काफी निराशाजनक है कि हमने कैच ड्रॉप किए। दूसरी टीमें जो हैं वो इतने मौके नहीं गंवाती हैं जितने हम गंवा रहे हैं। हम उन्हें पहली पारी में 314 की बजाय 250 रनों पर ऑल आउट कर सकते थे। दूसरी पारी में भी चांस था लेकिन क्रिकेट में ऐसा होता है।'

दूसरी टीमें इतना मौका नहीं देती हैं - शाकिब अल हसन

शाकिब ने आगे कहा 'हमने टी20 वर्ल्ड कप में काफी अच्छी फील्डिंग की थी और वनडे सीरीज में बेहतरीन फील्डिंग की थी लेकिन टेस्ट मैचों में उस तरह का प्रदर्शन नहीं दोहरा सके। शायद फिटनेस का इश्यू था। हमें ये देखना होगा कि लंबे फॉर्मेट में कैसे अपनी एकाग्रता बनाए रख सकते हैं। हम रेगुलर कैच भी छोड़ देते हैं जबकि दूसरी टीमें इतने मौके नहीं देती हैं। 10 विकेट लेने के लिए हमारे गेंदबाजों को 13-14 चांस बनाने पड़ते हैं, जबकि दूसरी टीमें 9 चांस में 10 विकेट चटका देती हैं।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now