Shakib Al Hasan in Trouble: बंगलदेश के दिग्गज शाकिब अल हसन का समय पिछले कुछ समय से काफी खराब चल रहा है। पिछले साल सितम्बर में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते समय उनका गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया था, जिसके चलते उनके ऊपर गेंदबाजी का बैन लगा हुआ है। इस बैन को हटाने के लिए शाकिब दो बार गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट दे चुके हैं और दोनों बार फेल हुए हैं। इसी वजह से शाकिब का चयन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं हुआ है। इसी बीच शाकिब को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हो गया है।
शाकिब अल हसन की बढ़ी मुश्किलें
बता दें कि शाकिब के खिलाफ ये अरेस्ट वारंट चेक बाउंस मामले के चलते जारी हुआ है, जिसे बांग्लादेश की एक अदालत ने जारी किया है। चेक बाउंस का ये मामला आईएफआईसी बैंक से जुड़ा हुआ है। शाकिब के अलावा तीन और लोगों के खिलाफ भी अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को ढाका के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जियादुर रहमान द्वारा ये आदेश जारी किया गया है।
15 दिसंबर को 37 वर्षीय शाकिब का नाम चेक बाउंस मामले में सामने आया था। फिर ये मामला कोर्ट में पहुंचा था और 18 दिसंबर को कोर्ट ने शाकिब को 19 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया था। इस मामले में शाकिब अल हसन की कंपनी अल हसन एग्रो फार्म लिमिटेड, इसके प्रबंध निदेशक गाजी शाहगीर हुसैन, निदेशक इमदादुल हक एवं मलाइकर बेगम भी दोषी पाए गए हैं।
ये शिकायत आईएफआईसी बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर शाहिबुर रहमान की ओर से दर्ज करवाई गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक शाकिब और तीन अन्य व्यक्तियों को दो चेक के माध्यमों से करीब 41.4 मिलियन टका (भारतीय मुद्रा में 3 करोड़ रूपये) चुकाने थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, इस वजह से सभी के खिलाफ एक्शन लिया गया।
शाकिब अल हसन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में नहीं मिली जगह
क्रिकेट की बात करें, तो शाकिब अल हसन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। इससे बांग्लादेशी फैंस को काफी हैरानी हुई है। शाकिब ने टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा व्यक्त की थी। शाकिब ने अपना आखिरी वनडे 6 नवंबर, 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।