वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए सभी टीमों की तैयारियां जारी हैं। बांग्लादेश टीम (Bangladesh Cricket Team) भी खिताब के लिए दावेदारी पेश करने के उद्देश्य से भारत आई हुई है। टीम को उस समय थोड़ा झटका लगा, जब 29 सितम्बर को दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के चोटिल होने की खबर सामने आई और वह पहले अभ्यास मैच से बाहर हो गए थे।
गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के पहले अभ्यास मैच के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर्स पर कमेंटेटर्स ने शाकिब अल हसन के चोटिल होने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि शाकिब को मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान फुटबॉल खेलते हुए पैर में चोट लग गई थी। तब आशंका जताई जा रही थी कि बाएं हाथ का दिग्गज अफगानिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में अपनी टीम के पहले मैच से भी बाहर हो सकता है लेकिन अब उनके पूरी तरह से फिट होने की खबर से बांग्लादेशी फैंस को राहत मिली होगी।
बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल होसैन शंटो ने बताया कि शाकिब पूरी तरह से ठीक हैं और 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। वर्ल्ड कप में शाकिब ही बांग्लादेश की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच में शंटो कार्यवाहक कप्तान हैं।
बांग्लादेश की वर्ल्ड कप में अच्छा करने की उम्मीदों के लिए अनुभवी शाकिब का होना काफी जरूरी है। टीम में दिग्गज बल्लेबाज तमीम इक़बाल को नहीं शामिल किया गया है, ऐसे में कप्तानी संभाल रहे बांग्लादेशी ऑलराउंडर पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है।
वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल होसैन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, हसन महमूद, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।