Shakib Al Hasan clears bowling action test: बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के लिए राहत भरी खबर आई है। शाकिब ने तीसरी बार में गेंदबाजी एक्शन टेस्ट को पास कर लिया है। 37 साल के इस खिलाड़ी को पहले दो बार दिए गए टेस्ट में फेल पाया गया था जिसके बाद उनके ऊपर गेंदबाजी करने से बैन लगा दिया गया था। अब जब उन्होंने टेस्ट पास कर लिया है तो वह दोबारा गेंदबाजी कर सकेंगे। टेस्ट फेल होने की वजह से शाकिब को हालिया समय में कुछ बड़े झटके झेलने पड़े। सितंबर 2024 में सबसे पहले उनके गेंदबाजी एक्शन पर सवाल खड़ा हुआ था जब वह काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे।
गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठने के बाद शाकिब ने इंग्लैंड में टेस्ट दिया था और इसके बाद भारत आकर भी उन्होंने एक बार टेस्ट दिया लेकिन दोनों में फेल पाए गए। लगातार दो टेस्ट फेल होने की वजह से उनके ऊपर गेंदबाजी करने से बैन लगा दिया गया। इसका खामियाजा उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भुगतना पड़ा जहां बांग्लादेश के चयनकर्ताओं ने उन्हें विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में चुनने से इंकार कर दिया। शाकिब इस आईसीसी टूर्नामेंट के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई लेने की योजना बना रहे थे लेकिन गेंदबाजी एक्शन के चलते उन्हें ये बड़ा झटका लग गया। भले ही शाकिब को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन अपने गेंदबाजी एक्शन को क्लियर करके उन्हें काफी राहत महसूस हो रही होगी।
सितंबर 2024 में बांग्लादेश के लिए आखिरी मैच खेलने वाले शाकिब के लिए पिछले छह महीने में काफी कुछ घटा है। उन्हें बांग्लादेश में हत्या के मामले में आरोपित बना दिया गया था जिसके कारण वह अपने देश नहीं लौटे। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद शाकिब ने सुरक्षा की गारंटी देने पर बांग्लादेश जाने की बात कही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शाकिब बांग्लादेश नहीं लौटे और इसके बाद से उन्हें बांग्लादेश की टीम में भी नहीं चुना गया। उनके ऊपर एक के बाद एक कई मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं। हालांकि निकट भविष्य में उनके बांग्लादेश लौटने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है क्योंकि वहां उनकी सुरक्षा को खतरा है।