बांग्लादेश के दिग्गज का कहर; चटकाए 9 विकेट, टीम इंडिया के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा

Neeraj
Bangladesh Vs Australia 1st test, day three - Source: Getty
बांग्लादेशी खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाते हुए

Shakib Al Hasan Picked 9 wickets Against Somerset: भारतीय टीम अब जल्द ही लम्बे समय के बाद एक्शन में फिर से लौटने के लिए तैयार है। टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितम्बर से होगा। पहले टेस्ट मुकाबले के लिए मेन इन ब्लू के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। वहीं, सीरीज की शुरुआत से पहले मेजबान टीम के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। दरअसल, बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपनी लय हासिल कर ली है।

शाकिब अल हसन ने काउंटी चैंपियनशिप में बरपाया कहर

बांग्लादेश ने भी भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। शाकिब अल हसन का नाम भी इसमें शामिल है। बाएं हाथ का ये ऑलराउंडर सीरीज की तैयारी के लिए इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहा है। सरे के लिए खेलते हुए उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और समरसेट के खिलाफ दोनों पारियों में कुल 9 विकेट अपने नाम किए।

शाकिब ने पहली पारी में जहां चार विकेट झटके थे, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट हॉल लिया। उनकी खतरनाक गेंदबाजी की वजह से समरसेट दूसरी पारी में 224 रन पर ढेर हो गई। सरे को जीत के लिए 221 रन का टारगेट मिला हुआ है, जो कि उसके लिए हासिल करना मुश्किल हो सकता है।

शाकिब के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने से पहले काउंटी क्रिकेट में खेलने का फैसला एक दम सही साबित हुआ है। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में वह अपने रंग में नजर नहीं आए थे, लेकिन अब वह भारतीय बल्लेबाजों के सामने परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड

शाकिब अल हसन ने टीम इंडिया के विरुद्ध अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.95 की औसत से 21 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल लिया है। बल्लेबाजी की बात करें तो शाकिब ने 14 पारियों में 26.85 की औसत से 376 रन बनाए हैं, इस दौरान दो अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now