बांग्लादेश (Bangladesh) के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपनी ऑल टाइम वनडे इलेवन का चयन किया है। शाकिब की इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाया गया है और भारत से कई नाम शामिल है। इसके अलावा खास बात यह भी है कि उन्होंने खुद को भी इस टीम का हिस्सा बनाया है। क्रिकट्रेकर की रिपोर्ट में टीम के बारे में बताया गया है।
हालांकि शाकिब की टीम में कुछ नाम चौंकाने वाले भी हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ बतौर ओपनर सईद अनवर को चुना है। कुछ दिन पहले उन्होने कहा था कि मैं बैटिंग में अनवर का अनुसरण करता हूँ। इसके अलावा नम्बर तीन के लिए उन्होंने क्रिस गेल को टीम में शामिल किया है।
मौजूदा दौर के खिलाड़ियों की बात की जाए, तो शाकिब ने खुद के अलावा सिर्फ विराट कोहली का नाम इसमें शामिल किया है। अन्य सभी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। विराट कोहली को उन्होंने नम्बर चार पर बैटिंग के लिए चुना है और उनके बाद दक्षिण अफ़्रीकी लीजेंड जैक्स कैलिस का नाम शामिल किया गया है।
शाकिब अल हसन की ऑल टाइम वनडे इलेवन
सचिन तेंदुलकर, सईद अनवर, क्रिस गेल, विराट कोहली, जैक्स कैलिस, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा।
शाकिब की टीम में भारत से सबसे ज्यादा खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने तीन खिलाड़ी भारत से, दो पाकिस्तान और दो ही ऑस्ट्रेलिया से शामिल किये। दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से एक-एक नाम उनकी टीम में देखा जा सकता है। श्रीलंका से भी एक खिलाड़ी शाकिब ने अपनी टीम में शामिल किया है।
मौजूदा खिलाड़ियों में विराट कोहली बेस्ट वनडे बल्लेबाज हैं और शाकिब ने उनको अपनी ऑल टाइम इलेवन में शामिल करते हुए खुद को भी इस टीम के ग्यारह खिलाड़ियों में गिना है। बांग्लादेश के बेस्ट खिलाड़ी वह हैं और इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए। धोनी को उन्होंने कप्तानी रिकॉर्ड देखते हुए इस टीम का हिस्सा बनाने के अलावा कप्तान भी बनाया है।