शाकिब अल हसन के बल्लेबाजी क्रम में होगा बड़ा बदलाव, चयन समिति के सदस्य ने दिए संकेत 

शाकिब अल हसन को नंबर 3 का बल्लेबाजी क्रम छोड़ना पड़ सकता है
शाकिब अल हसन को नंबर 3 का बल्लेबाजी क्रम छोड़ना पड़ सकता है

बांग्लादेश के टी20 कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) टीम की जरूरत के हिसाब से खुद के पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम को छोड़ने के लिए तैयार हैं। टी20 प्रारूप में टीम का बल्लेबाजी ऑर्डर अभी तक सेट नहीं हो पाया है, ऐसे में 7 अक्टूबर से मेजबान न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में उनके पास कॉम्बिनेशन को सेट करना आखिरी मौका होगा।

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड आने के पहले यूएई को दो टी20 सीरीज में मात दी थी। हालाँकि, उस सीरीज में टीम के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन मौजूद नहीं थे। वह CPL खेल रहे थे, इसी वजह से टीम की कमान नुरुल हसन ने संभाली थी। दिग्गज ऑलराउंडर के नंबर 4 पर आने से सौम्य सरकार या फिर नजमुल होसैन में से किसी एक को मेक शिफ्ट ओपनर सब्बीर रहमान की जगह पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। वहीं लिटन दस अगर ओपनर के तौर पर खेलते हैं तो फिर उन दोनों में से किसी एक को नंबर 3 पर मौका मिल सकता है।

शाकिब ने तीसरे नंबर पर 40 मैच खेलते हुए 28.72 की औसत और 122.36 के स्ट्राइक रेट से 1034 रन बनाए हैं। बैन के बाद वापसी करते हुए इस खिलाड़ी ने बतौर बल्लेबाज नंबर 3 पर 25 मैच खेले हैं, जिसमें 111.68 के स्ट्राइक रेट से 478 रन बनाए हैं और उनके नाम पर केवल एक अर्धशतक है। हाल ही में उन्होंने सीपीएल में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी बनाई थी, इसी वजह से टीम मैनेजमेंट को लगता है शाकिब नंबर 4 पर आकर मध्यक्रम को संभाल सकते हैं।

चयन समिति के सदस्य हबीबुल बशर ने क्रिकबज के हवाले से कहा,

हम इस पर चर्चा कर रहे हैं (वह तीन पर बल्लेबाजी करेंगे या नहीं)। सीपीएल में उन्होंने चार पर बल्लेबाजी की और अच्छा खेला। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई विकेटों पर वह जरूरी एडजस्टमेंट करेंगे। ऐसा नहीं है कि जहां तक उनके बल्लेबाजी क्रम का सवाल है तो वह (शाकिब) बहुत सख्त हैं। वह बहुत फ्लेक्सिबल हैं और जब हमने उनसे बात की तो उन्हें अपने नंबर तीन या चार पर बल्लेबाजी करने को लेकर कोई दिक्कत नहीं थी।
वह कहीं भी बल्लेबाजी करके खुश हैं और कप्तान होने के नाते वह हर चीज को एक अलग परिप्रेक्ष्य में देख रहे हैं और ऐसा लगता है कि वह कुछ भी करने के लिए खुश हैं जो टीम के लिए अच्छा है। ऑस्ट्रेलिया में मुझे लगता है कि वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि कोई और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेगा। मुझे लगता है कि हमारे पांच, छह और सात तय हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications