पहले की तरह अब मैं लगातार क्रिकेट नहीं खेल सकता - शाकिब अल हसन

Nitesh
cricket cover image
Sri Lanka v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup 2021
Sri Lanka v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup 2021
Ad

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपने फ्यूचर क्रिकेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अब वो अपने करियर के एक ऐसे स्टेज पर आ गए हैं जहां से वो हर एक मुकाबले में लगातार नहीं खेल सकते हैं। शाकिब के मुताबिक अगर उन्हें लंबे समय तक खेलना है तो फिर शायद एक फॉर्मेट को अलविदा कहना पड़े।

शाकिब अल हसन हाल ही में यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे। इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था। इसी इंजरी की वजह से वो पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे और पहले टेस्ट मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं।

शाकिब अल हसन ने कहा है कि वो किसी भी फॉर्मेट से अभी संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं लेकिन अगर उन्हें लगातार इसी तरह से इंजरी होती रही तो फिर ऐसे फैसले लेने भी पड़ सकते हैं।

शायद मुझे किसी एक फॉर्मेट को भविष्य में छोड़ना पड़े - शाकिब अल हसन

गल्फ न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा "ऐसा लग रहा है कि पहले की तरह अब मैं नॉन-स्टाप क्रिकेट नहीं खेल सकता हूं। मैं अपने कोच और फिजियो से इस बारे में बात करूंगा। इस वक्त मैं किसी भी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहा हूं लेकिन शायद आगे इस बारे में कोई फैसला लेना पड़े।"

शाकिब अल हसन ने आगे कहा "पिछले कुछ सालों से इंजरी की वजह से मेरा करियर काफी प्रभावित हुआ है। हालांकि गेम के प्रति मेरा जज्बा अभी भी कम नहीं हुआ है। ये इंजरी अभी नई है लेकिन मैं इससे रिकवर कर रहा हूं। बांग्लादेश जाने के बाद ही पता चल पाएगा कि कब तक मैं वापसी कर पाऊंगा।"

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications