शाकिब अल हसन पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर

England v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup 2021
England v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup 2021

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib al hasan) इंजरी की वजह से पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इससे पहले वो टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे।

शाकिब अल हसन को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ग्रेड 1 की हैम्सट्रिंग इंजरी हुई थी और इसी वजह से वो पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। बांग्लादेश के मुख्य फ़िजिशियन ने कहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान शाकिब के बाएं निचले हिस्से में खिंचाव आ गया था। उनके बाहर होने से बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा।

शाकिब अल हसन के पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक फिट होने की उम्मीद

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य फिजिशियन देबाशीष चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शाकिब अल हसन टी20 सीरीज के बाद पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा है कि शाकिब को पूरी तरह से ठीक होने के लिए कम से कम तीन हफ्ते लगेंगे। वो शायद टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले पाएं।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच ढाका में 19, 20 और 22 दिसंबर को टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी। पहला टेस्ट मैच 26 नवंबर से चटोग्राम में शुरू होगा। दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप में शाकिब अल हसन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अपने विकेटों की संख्या 40 तक पहुंचाई थी। उन्होंने इस मामले में शाहिद अफरीदी और लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया था। टी20 क्रिकेट में शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं। उनके बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता