ओमान (Oman Cricket Team) के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ओमान के खिलाफ जीत के बाद अब ड्रेसिंग रूम में थोड़ी स्थिरता आएगी क्योंकि सभी खिलाड़ियों ने इस जीत के बाद काफी राहत की सांस ली है।
बांग्लादेश को स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें सुपर 12 में क्वालीफाई करने के लिए ओमान के खिलाफ ये मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी था। हालांकि ओमान ने भी बांग्लादेश को कड़ी टक्कर दी और एक समय वो जीत की स्थिति में भी थे लेकिन लगातार विकेट गंवाने के बाद उन्होंने मुकाबला गंवा दिया।
अल अमीरत, मस्कट में खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में ओमान की टीम 127/9 का स्कोर ही बना सकी। बांग्लादेश की तरफ से मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा शाकिब अल हसन ने तीन विकेट चटकाए। हालांकि सैफुद्दीन और मेहदी हसन की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने वापसी की।
शाकिब अल हसन के मुताबिक ये जीत राहत देने वाली है
शाकिब अल हसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और इस दौरान उन्होंने टीम की जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से सैफुद्दीन और मेहदी हसन की गेंदबाजी मैच का टर्निंग प्वॉइंट रही। उन्होंने 30 से भी कम रन देकर हमारी मैच में वापसी कराई। मेरे हिसाब से ये जीत काफी राहत देने वाली है और ड्रेसिंग रूम का माहौल इससे काफी शानदार हो गया है। स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली हार काफी निराशाजनक थी और आज हमें ये जीत हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।