शाकिब अल हसन ने मैदान पर वापसी के लिए आने वाली चुनौती का जिक्र किया

 शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन चल रहे बांग्लादेशी ऑल राउंडर शाकिब अल हसन का कहना है कि वापस आने के बाद मैंने जहाँ से छोड़ा था वहीँ से शुरू करने की चुनौती होगी। इसके अलावा उन्होंने एबी डीविलियर्स के साथ बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर हुई बातचीत का भी जिक्र किया। शाकिब अल हसन मैच फिक्सर की जानकारी छुपाने के कारण दो साल का बैन झेल रहे हैं।

बांग्लादेश के ही एक टीवी चैनल के हवाले से शाकिब ने कहा कि सबसे पहले मैं गेम में वापसी करना चाहता हूँ जो चार या पांच महीने बाद होगी। उससे पहले कोई निर्णय नहीं लिया है। सबसे बड़ी चुनौती जहाँ मैंने छोड़ा था वहीँ से शुरू करने की होगी। यही मैं उम्मीद कर रहा हूँ कि जहाँ से बंद किया था वहीँ से मैं शुरू कर पाऊं और यह एक चुनौती रहेगी।

यह भी पढ़ें: 3 शर्मनाक क्रिकेट रिकॉर्ड जो भारतीय खिलाड़ियों के नाम है

शाकिब अल हसन ने डीविलियर्स के बारे में दी प्रतिक्रिया

टीम में वापस आने के अलावा एबी डीविलियर्स के साथ वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हुई बातचीत के बारे में भी प्रतिक्रिया दी। शाकिब ने कहा कि एबी डीविलियर्स पहले नीचे खेलते थे इस बारे में बात कर रहे थे और बता रहे थे कि पहले से ही ऊपर खेलना शुरू करने से ज्यादा रन टीम के लिए जुटाए जा सकते थे। शाकिब ने यह भी कहा कि बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलने की प्रेरणा एबी डीविलियर्स से ही मिली।

हाल ही में बांग्लादेश के पूर्व वनडे कप्तान मशरफे मोर्तजा ने भी एक लाइव सेशन में कहा था कि वर्ल्ड कप में टीम उन्हें ऊपर खेलने के लिए भेजने के खिलाफ थी लेकिन मुझे यकीन था। शाकिब वह चैलेन्ज लेने में सक्षम थे। कोरोना वायरस के कारण बांग्लादेश का यह स्टार ऑल राउंडर भी लॉक डाउन का पालन कर रहा है और अपने बीवी-बच्चों के साथ समय बिता रहा है।

Quick Links