Shakib Al Hasan Suspended From Bowling: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इन दिनों एक्शन से दूर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच सितम्बर में भारत के विरुद्ध खेला था। इसी बीच शुक्रवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाए जाने के बाद कार्रवाई की और उन्हें ECB के किसी भी टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया था। रविवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी शाकिब को झटका दिया और उन्हें न केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्कि किसी भी विदेशी टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया है।
शाकिब अल हसन के लिए खड़ी हुई बड़ी मुसीबत
बता दें कि शाकिब ने इसी साल सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए एक मैच खेला था। मुकाबले के दौरान ऑन-फील्ड अंपायर ने उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाया था और इसकी रिपोर्ट भी की गई थी। इसी महीने लाफबॉरो विश्वविद्यालय की जांच में उनके एक्शन के अवैध होने की पुष्टि हुई थी। बैन हटाने के लिए इस बाएं हाथ के ऑलराउंडर को स्वतंत्र पुनर्मूल्यांकन से गुजरना पड़ेगा। आईसीसी के नियमों के अनुसार गेंदबाजी करते समय उनकी कोहनी 15 डिग्री से कम मुड़नी चाहिए।
बीसीबी ने भी ईसीबी के मूल्यांकन पर भरोसा जताया है और इसी वजह से उसने शाकिब को बांग्लादेश के बाहर किसी भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले और विदेशी टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने से रोक दिया है। इस बात की पुष्टि बोर्ड कर चुका है।
बीसीबी ने कहा कि आईसीसी ने ईसीबी के मूल्यांकन के परिणामों को मान्यता दी है। इस वजह से शाकिब को आईसीसी-मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र में अपने गेंदबाजी एक्शन का पुनर्मूल्यांकन करवाना होगा। अगर वह इस परीक्षण को पास कर लेता है और साबित कर देता है कि उसके एक्शन में कोई दोष नहीं है, तो ही उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और विदेशी लीग में गेंदबाजी करने की अनुमति दी जाएगी।
बैन लगने के बावजूद शाकिब बांग्लादेश में होने वाले घरेलू टूर्नामेंट में गेंदबाजी कर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड ने उन्हें अनुमति दी है। यह घटनाक्रम बांग्लादेश के प्रमुख क्रिकेटरों में से एक के लिए एक बड़ा झटका है। अब शाकिब की पहली कोशिश अपने गेंदबाजी एक्शन को सुधारने की होगी।