बांग्लादेश का दिग्गज खिलाड़ी वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंजरी का शिकार, टीम को लगा तगड़ा झटका

India v Bangladesh - Asia Cup
India v Bangladesh - Asia Cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की तैयारियों में जुटी बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन इंजरी का शिकार हो गए हैं और इसी वजह से अब उनका अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में खेलना मुश्किल है। शाकिब अल हसन को प्रैक्टिस सेशन के दौरान पैरों में चोट लग गई।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। तमीम इकबाल को नहीं शामिल किए जाने के बावजूद बांग्लादेश के पास मुशफिकुर रहीम, नजमुल होसैन शंटो , लिट्टन दास और शाकिब अल हसन के रूप में बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं।

शाकिब अल हसन पहले मुकाबले से हुए बाहर - रिपोर्ट

वर्ल्ड कप में बांग्लादेश अपने अभियान का आगाज 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी लेकिन इस मुकाबले से कप्तान शाकिब अल हसन बाहर हो सकते हैं। उन्हें पैरों में चोट लग गई है। बांग्लादेश टीम के सोशल मीडिया मैनेजर सैफ अहमद ने एक ट्वीट करके बताया,

प्रैक्टिस सेशन के दौरान शाकिब अल हसन को पैरों में चोट लग गई है। वो प्रैक्टिस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे और इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले से भी बाहर हो सकते हैं।

आपको बता दें कि बांग्लादेश ने श्रीलंका को पहले वार्म-अप मैच में बुरी तरह हरा दिया। हले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने 49.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 263 रन बनाये, जवाब में बांग्लादेश टीम ने 42 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर इस टार्गेट को हासिल कर लिया। बांग्लादेश की तरफ से महेदी हसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी में मेहदी हसन मिराज ने 64 गेंदों में 67 और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 43 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारियां खेली। शाकिब अल हसन के बिना भी टीम ने बड़ी जीत हासिल की और निश्चित रूप से इससे उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment