पाकिस्तान टूर के बाद बांग्लादेश नहीं गए शाकिब अल हसन, क्या सता रहा गिरफ्तार होने का डर?

 शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन की तस्वीर (Photo credit: x.com/MSDianAbhiii,CricCrazyJohns)

Shakib Al Hasan Return England from Pakistan- हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को उनके ही घर में जबरदस्त पटखनी देते हुए, उनके खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की। ऐसा पहली बार हुआ है कि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में मात दी हो। बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत में क्रिकेटर लिटन दास और शाकिब अल हसन का अहम योगदान रहा। बांग्लादेश के सभी क्रिकेटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। अब सीरीज खत्म हो चुकी है, सभी खिलाड़ी बांग्लादेश में अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं।

वहीं बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन जश्न में शामिल नहीं हुए। वह सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद पाकिस्तान से सीधा इंग्लैंड निकल गए हैं। हालांकि दूसरी टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले उन पर टीम से बाहर होने का भी खतरा था लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब अल हसन की मैच में अहमियत को देखते हुए सीरीज के बाद एक्शन लेने की बात कही थी। बता दें कि बांग्लादेश में शाकिब अल हसन पर मर्डर का केस दर्ज है और वह अपने घर जाने के बजाय सीधा इंग्लैंड चले गए हैं। ऐसे में उन पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वो मर्डर केस में जेल जाने के डर से इंग्लैंड चले गए हैं?

जश्न में डूबी बांग्लादेश क्रिकेट टीम

बांग्लादेश क्रिकेट टीम अपनी ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रही हैं। लेकिन शाकिब अल हसन इसमे शामिल होने के बजाय इंग्लैंड निकल गए हैं। बता दें कि शाकिब इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। उसके बाद टेस्ट सीरीज से पहले भारत में बांग्लादेश की टीम को जॉइन करेंगे। शाकिब वहां रहकर अपनी अगली सीरीज के लिए खुद को तैयार करेंगे।

किसी भी टीम को हराने की ताकत है- कप्तान

इस ऐतिहासिक जीत के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी फूले नहीं समा रहे हैं। वहीं इस जीत के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन ने कहा कि उनकी टीम किसी भी टीम को हराने की काबिलियत रखती है। पाकिस्तान से सीधा इंग्लैंड जाने की वजह आने वाला मुकाबला भी हो सकता है। जिसकी वजह से शाकिब ने आराम करने के बजाय इंग्लैंड में प्रैक्टिस करने का फैसला किया है। ऐसे में शाकिब मर्डर केस की वजह या फिर अपनी प्रैक्टिस किस वजह से इग्लैंड गए हैं इसका दावा हम नहीं कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications