शाकिब अल हसन के बचाव में उतरीं पत्नी, बोलीं- वह आज भी वैसे ही हैं जैसे...

क्रिकेटर शाकिब
शाकिब और उनके परिवार की तस्वीर (photo credit: instagram/shaki_b75, facebook/Sakib Ummey Al Hasan)

Shakib Al Hasan Wife Reaction : बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर अपनी पत्नी को धोखा देने के आरोप लग रहे थे। ऐसे में उनकी पत्नी उम्मी अहमद शिशिर बचाव में उतर आई हैं। शाकिब अल हसन की पत्नी ने शाकिब द्वारा उन्हें 'धोखा देने' की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने अपील की है कि मेरे पति को गलत तरह से ना दिखाया जाए। वह ऐसे नहीं हैं जैसा उन्हें बताया जा रहा है। हर किसी को बोलने का अधिकार है लेकिन इसे हमारे रिश्ते के साथ ना मिलाएं। वह मुझे किसी प्रकार से धोखे में नहीं रखे हैं। वह आज भी वैसे ही हैं, जैसे मुझे 13 साल पहले जीवन साथी के रूप में मिले थे।

Ad

'बोलने का अधिकार है लेकिन मेरे साथ ना मिलाएं'

उम्मी अहमद शिशिर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि आप सभी उनके करियर और विकल्पों पर अपने विचार रख सकते हैं, मैं इससे इनकार नहीं करूंगी, हर किसी को बोलने की आजादी है! आप जितनी चाहें उनकी आलोचना करें! लेकिन आप सभी से अपील है कि इसे हमारे रिश्ते के साथ न मिलाएं।

शाकिब एक महान पति और पिता दोनों हैं। वह मेरे प्रति हमेशा ईमानदार और वफादार रहे हैं और उन्होंने कभी भी कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे मुझे चोट पहुंचे। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने मेरे लिए खड़े होने के लिए एक बार खुद को निलंबित कर दिया था। मुझे उनकी आउटिंग के बारे में हमेशा पता रहता है और मैं ज्यादातर समय उनके साथ ही रहती हूं।'

'आज भी वैसे ही हैं जैसे 13 साल पहले थे'

शाकिब आज भी वैसे ही हैं जैसे वह मुझे 13 साल पहले एक जीवनसाथी के रूप में मिले थे, और हमारा एक सुंदर परिवार है अल्हम्दुलिल्लाह! कृपया इस ऑनलाइन अफवाहों को रोकें, सोशल मीडिया पर जो कुछ भी है उस पर हमेशा विश्वास न करें।
Ad

झूठी अफवाह फैलाने वालों को कुछ हासिल नहीं होगा

जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनके मैं एक बात बता दूं कि आपको इससे कुछ हासिल नहीं होगा! मुझे अपने निजी जीवन के बारे में बात करना पसंद नहीं है, मैं चुप रहना चाहती थी क्योंकि सच्चाई मेरे भीतर है लेकिन अनावश्यक कॉल और संदेशों के कारण मैं इसे स्पष्ट करना पड़ा। उन्हें अब पाकिस्तान सीरीज पर ध्यान केंद्रित करना है और मेरा ध्यान अपने परिवार पर है, हम हमेशा एक टीम रहे हैं और एक टीम के रूप में रहेंगे। मै फिर बताती हूं कि मैंने अपनी कोई भी पोस्ट या तस्वीर नहीं हटाई है, मैंने बस उन्हें निजी बना दिया है, तस्वीरें पोस्ट किसी भी रिश्ते को उचित नहीं ठहराती हैं!

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications