चुनाव प्रचार के दौरान शाकिब अल हसन स्टेज पर जम्हाई लेते हुए आये नजर, सेल्फी लेने वाले फैंस से हुए परेशान देखें वीडियो 

Neeraj
शाकिब अल हसन राजनीति में कदम रख चुके हैं (PIC: Twitter)
शाकिब अल हसन राजनीति में कदम रख चुके हैं (PIC: Twitter)

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की गिनती बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में होती है। उन्होंने 2006 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और इस दौरान उन्होंने कई मौकों पर अपनी बेहतरीन पारियों और कमाल की गेंदबाजी के जरिये अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों में जीत दिलाई है। यही वजह है कि मौजूदा समय में वो फैंस के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। बाएं हाथ के क्रिकेटर अब अवामी लीग का हिस्सा बनकर राजनीति में प्रवेश कर चुके हैं। वर्तमान समय में बांग्लादेश में इसी पार्टी की सरकार है।

2024 में बांग्लादेश में आम चुनाव होने है, जिसके लिए शाकिब ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसी कार्यक्रम के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें शाकिब स्टेज पर बैठे हुए जम्हाई लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, प्रचार के दौरान कुछ फैंस इस ऑलराउंडर के साथ सेल्फी ले रहे होते हैं। इस दौरान काफी समय से बैठे रहने की वजह से शायद शाकिब ऊब जाते हैं और ये हरकत कर बैठते हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि शाकिब अल हसन ने स्वीकार किया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। हालाँकि, उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजों के लिए वो थोड़े परेशान जरूर हैं। शाकिब अपने गृहनगर मगुरा से शेख हसीना की अवामी लीग के लिए एक सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,

प्रतिस्पर्धा और चुनौतियाँ हमेशा रहती हैं, चाहे वह छोटी टीम हो या बड़ी टीम। यहां तक कि जब हम जानते हैं कि हम एक टीम के खिलाफ जीतेंगे, तब भी हम खेल से पहले अपने दिल की धड़कन महसूस करते हैं।

चुनाव प्रचार के लिए शाकिब ने क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है और इसी वजह वो न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें टीम के स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया था।

Quick Links