वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाजों को लेकर दिया महत्वपूर्ण बयान

Rahul

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भले ही टेस्ट सीरीज गवां दी हो लेकिन वनडे सीरीज में टीम का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है। टीम के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को बाँध कर रखा और आसानी के साथ पहले 3 एकदिवसीय मुकाबलों में जीत हासिल की। भारत की जीत का सिलसिला टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में मिली जीत के साथ शुरू हुआ, जहाँ भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन दर्शाया था। टेस्ट सीरीज के दौरान तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था और इसके चलते पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ़ की है और आगामी विदेशी सरजमीं पर होने वाले मुकाबले के लिए सबसे उम्दा गेंदबाजी आक्रमण बताया है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों की खामियों को उजागर करते हुए उनपर मेहनत करने की बात भी सभी के साथ साझा की है। 51 वर्षीय दिग्गज ख़िलाड़ी वसीम अकरम ने भारत के तेज गेंदबाजों को लेकर कहा कि सभी ने हाल फ़िलहाल शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन मोहम्मद शमी को अपने गेंदबाजी रनअप पर ध्यान देना जरुरी है। वह एक अच्छे तेज गेंदबाज है लेकिन गेंदबाजी करते समय उनके रनअप में मुझे परेशानी नजर आती है। वह जब गेंदबाजी करने लिए दौड़ते हैं, तो उनके कदम छोटे दिखाई देते हैं और क्रीज़ पर जाकर वह अपनी पूरी ताकत से गेंदबाजी करते हैं। उन्हें शुरुआत से लेकर अंत तक एक जैसा ही रनअप रखना जरुरी है। मोहम्मद शमी के बाद वसीम अकरम ने जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने की सलाह दी है। हाल ही में माइकल होडिंग ने बुमराह को लेकर बयान दिया था कि इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। इस बात पर सहमति जताते हुए अकरम ने कहा कि आप छोटे और अजीबोगरीब एक्शन से इंग्लैंड में गेंदबाजी नहीं कर सकते। वहां की परिस्थितियों में खेलने के लिए अनुभव की जरूरत होती है। अगर बुमराह इंग्लैंड दौरे से पहले वहां काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेंगे, तो यह उनके लिए शानदार रहेगा। इसे भी पढ़ें: सेंट मॉरिट्ज आईस क्रिकेट सीरीज: रॉयल्स ने पैलेस डायमंड्स को 6 विकेट से हराया वसीम अकरम ने इन दोनों गेंदबाजों के अलावा भुवनेश्वर कुमार को सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज बताया है। फ़िलहाल वसीम अकरम दो दिनों तक बर्फ में खेले जा रहे आइस क्रिकेट टूर्नामेंट का हिस्सा हैं, जहाँ वह एक मेंटर का रूप निभाते नजर आयेंगे।