स्विटजरलैंड में खेले जा रहे सेंट मॉरिट्ज आईस क्रिकेट सीरीज के पहले मैच में शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली रॉयल्स ने वीरेंदर सहवाग की पैलेस डायमंड्स को 6 विकेट से हरा दिया है। पैलेस डायमंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान वीरेंदर सहवाग के विस्फोटक 62 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। रॉयल्स की टीम ने इस लक्ष्य को महज 16वें ओवर में ही ओवैश शाह की धमाकेदार 74 रनों की पारी की बदौलत हासिल कर लिया। इस तरह रॉयल्स ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। इससे पहले पैलेस डायमंड्स के कप्तान वीरेंदर सहवाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सहवाग और तिलकरत्ने दिलशान की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। दिलशान के रुप में टीम को पहला झटका लगा, उसके बाद 56 रन तक टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए। महेला जयवर्द्धने 7 और माइक हसी 1 रन ही बना पाए। हालांकि वीरेंदर सहवाग एक छोर पर टिके रहे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने 31 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 62 रन बनाए। एंड्र्यू साइमंड्स ने भी उनका बखूबी साथ दिया और 30 गेंदों पर 40 रन बनाए। रॉयल्स की तरफ से अब्दुल रज्जाक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरो में 18 रन देकर 4 विकेट झटके। शोएब अख्तर ने 2 और शाहिद अफरीदी ने 1 विकेट लिया। इसे भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2018: चौथे दिन हुए सभी मुकाबलों पर एक नज़र लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम को 11 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर 8 रन बनाकर अजित अगरकर की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद ग्रीम स्मिथ और जैक कैलिस ने पारी को संभाला और 50 रन के करीब ले गए। लसिथ मलिंगा ने ग्रीम स्मिथ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। स्मिथ ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाए, वहीं कैलिस ने भी 27 गेंद पर 36 रन बनाए। कप्तान शाहिद अफरीदी खाता भी नहीं खोल सके और रमेश पोवार की गेंद पर मोहम्मद कैफ को कैच थमा बैठे। हालांकि ओवैश शाह ने 34 गेंदों पर 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। डायमंड की तरफ से रमेश पोवार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोर पैलेस डायमंडस: 164/9 (वीरेंदर सहवाग 62, अब्दुल रज्जाक 18/4) रॉयल्स: 166/4 (ओवैश शाह 74*, रमेश पोवार 24/2)