Shams Mulani Performance Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड का समापन हो चुका है। इस राउंड के पहले मैच में इंडिया ए ने इंडिया डी को 186 रन से धूल चटाई। इंडिया ए की ओर से इस जीत के हीरो शम्स मुलानी रहे, जिन्होंने 4 विकेट लेने के साथ 89 रन भी बनाए। इस शानदार प्रदर्शन की वजह से वह मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने में भी सफल रहे। वहीं, दूसरे मैच की बात करें तो ये इंडिया बी और इंडिया सी के बीच हुआ था, जो कि ड्रा रहा।
शम्स मुलानी ने दूसरी पारी में की घातक गेंदबाजी
बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने दूसरी पारी में देवदत्त पडीक्कल के अलावा संजू सैमसन और डी टीम के कप्तान संजू सैमसन को भी अपना शिकार बनाया था। अय्यर और सैमसन क्रीज पर अपनी नजरें जमा चुके थे, इसके बावजूद दोनों अनुभवी बल्लेबाज मुलानी की फिरकी में फंसने से खुद को बचा नहीं पाए थे। मुलानी ने दूसरी पारी में इंडिया डी टीम को 310 रन पर समेटने में अहम योगदान दिया।
गौरतलब हो कि ये पहली बार नहीं है जब मुलानी ने अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। वह घरेलू क्रिकेट में लम्बे समय से दमदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। पिछले पांच मैचों में बाएं हाथ जा ये जादुई स्पिनर 18 विकेट झटक चुका है और बल्ले से भी मौका मिलने पर निराश नहीं किया है।
शम्स मुलानी के घरेलू क्रिकेट में आंकड़े
27 वर्षीय शम्स मुलानी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 39 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.51 की औसत से 1743 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 अर्धशतक निकले हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 184 विकेट झटके हैं। लिस्ट ए करियर में भी मुलानी 55 मैचों में 632 रन बना चुके हैं और गेंदबाजी में 82 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, 45 टी20 मैचों में उन्होंने 52 विकेट अपने नाम किए हैं। मुलानी आईपीएल में भी खेल चुके हैं। पिछले सीजन में वह मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे। हालांकि, उन्हें सिर्फ दो मैच खेलने को मिलने थे जिसमें वो अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे।
घरेलू क्रिकेट में उम्दा आंकड़ें होने के बावजूद मुलानी का अब तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं हुआ है। वह लगातार मेहनत कर रहे हैं और खुद को साबित करने में भी सफल रहे हैं, लेकिन शायद चयनकर्ता उनसे प्रभावित नहीं हो रहे।