मुंबई इंडियंस के गेंदबाज की तूफानी गेंदबाजी, डोमेस्टिक क्रिकेट में किया जबरदस्त कारनामा

अंशुल कंबोज ने काफी शानदार गेंदबाजी की (Photo Credit - @LoyalSachinFan)
अंशुल कंबोज ने काफी शानदार गेंदबाजी की (Photo Credit - @LoyalSachinFan)

Anshul Kamboj Brilliant Bowling In Duleep Trophy Second Match : दलीप ट्रॉफी 2024 में कई सारे नए खिलाड़ी अपने टैलेंट का नमूना पेश कर रहे हैं। खास बात यह है कि टीम इंडिया के लिए खेल चुके बेहतरीन खिलाड़ी फ्लॉप हो रहे हैं लेकिन जो नए खिलाड़ी हैं और जिन्हें अभी तक भारत के लिए या बहुत बड़े स्टेज पर खेलने का मौका नहीं मिला है, वो अपनी चमक बिखेर रहे हैं। इसी कड़ी में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने भी दलीप ट्रॉफी में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

अंशुल कंबोज की अगर बात करें तो दलीप ट्रॉफी 2024 में वो ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी की टीम का हिस्सा हैं। इंडिया सी और इंडिया बी के बीच चौथा मुकाबला खेला गया। इस दौरान दोनों ही टीमों की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी हुई और बड़े स्कोर देखने को मिले। इंडिया सी ने जहां अपनी पहली पारी में 525 रन बना दिए तो वहीं इंडिया बी ने 332 रन बनाए। इसी वजह से यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया।

अंशुल कंबोज ने एक पारी में 8 विकेट लेकर रचा इतिहास

एक तरफ जहां इस मैच में रनों की बरसात हो रही थी और दो शतक लगे, तो वहीं दूसरी तरफ अंशुल कंबोज ने गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाया और प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने 27.5 ओवर में 8 मेडन रखते हुए 69 रन देकर 8 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। अंशुल कंबोज अब दलीप ट्रॉफी के एक मैच में 8 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं। इस मामले में रिकॉर्ड देबाशीष मोहंती के नाम है जिन्होंने 2001 में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था। वो दलीप ट्रॉफी की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।

अंशुल की खास बात यह है कि उन्होंने इंडिया खेल चुके कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। अंशुल ने रिंकू सिंह, मुशीर खान, सरफराज खान, नितीश रेड्डी और एन जगदीशन जैसे खिलाड़ियों को आउट किया। इसी वजह से इस वक्त उनकी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि अंशुल आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now