India A vs India D: दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड की शुरुआत 12 सितंबर से हुई और तीसरा मैच इंडिया ए बनाम इंडिया डी खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंडिया ए ने 82 ओवर में 288/8 का स्कोर बना लिया था। हालांकि, पारी की शुरुआत में इंडिया ए की हालत खराब हो गई थी और लग रहा था कि टीम छोटे स्कोर पर ही सिमट जाएगी लेकिन निचले क्रम से शम्स मुलानी (88*) और तनुष कोटियन (53) ने शानदार पारियां खेली और अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। वहीं, श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी ने मैच में पकड़ बनाने का मौका गंवा दिया।
इंडिया ए का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप
टॉस गंवाकर इंडिया ए की पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत खराब रही। ओपनिंग करने आए कप्तान मयंक अग्रवाल 7 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं उनके जोड़ीदार प्रथम सिंह के बल्ले से भी 7 रन ही आए। रियान पराग ने कुछ खूबसूरत शॉट खेले लेकिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में कैच आउट हो गए। पराग के बल्ले से 29 गेंद पर 37 रन की पारी आई, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा। हालांकि तिलक वर्मा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 33 गेंद का सामना करने के बाद 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शास्वत रावत भी 19 गेंद पर 15 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर चलते बने। इस तरह इंडिया ए ने 100 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए।
निचले क्रम ने दिखाया कमाल
कुमार कुशाग्र ने 28 रन का योगदान दिया और उनका विकेट 144 के स्कोर पर गिरा। यहां से शम्स मुलानी और तनुष कोटियन की जोड़ी ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने बेहतरीन तरीके से बल्लेबाजी की और स्कोर को 235 तक ले गए। कोटियन ने अर्धशतक पूरा किया और 80 गेंद पर 53 रन की पारी खेली। वहीं, मुलानी स्टंप्स तक डटे रहे और 174 गेंद पर 88 रन बनाकर नाबाद रहे। खलील अहमद भी 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंडिया डी की तरफ से हर्षित राणा, वी कविराप्पा और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए।