India A vs India D Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड की शुरुआत हो गई है। इस दौरान इंडिया ए और इंडिया डी के बीच खेले जा रहे मुकाबले में इंडिया ए की टीम एक बार फिर खराब प्रदर्शन करती नजर आ रही है। टीम ने 100 रन के स्कोर के भीतर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं, जिसमें कप्तान मयंक अग्रवाल सहित अन्य बड़े बल्लेबाजों का नाम भी शामिल है। बता दें कि दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड में इंडिया ए को इंडिया बी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, पहले राउंड में टीम के कप्तान रहे शुभमन गिल भी अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। गिल की गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल को इंडिया ए की कमान सौंपी गई है।
तिलक वर्मा को पहले मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया था। हालांकि, दूसरे मैच में उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया गया लेकिन वह पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक ने 33 गेंद का सामना करते हुए महज 10 रन बनाए। बता दें कि तिलक को श्रीलंका दौरे पर मौका मिलना था लेकिन वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद, उनकी वापसी दलीप ट्रॉफी में हुई लेकिन पहले मैच में उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था।
पिछले मैच की गलती दोहराकर फिर आउट हुए रियान पराग
इंडिया ए की ओर से खेलते हुए टीम के दूसरे मुकाबले में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे रियाग पराग अपनी पुरानी गलती को दोहराते हुए फिर आउट हो गए। रियाग पराग ने इस दौरान 29 गेंद पर 37 रन की पारी खेली। हालांकि, उनकी टी20 स्टाइल बल्लेबाजी दलीप ट्रॉफी मुकाबले में उनके लिए मुसीबत बनती नजर आ रही है। अच्छी लय में लगने के बावजूद, वह एक बार फिर टी20 स्टाइल में आउट होकर पवेलियन लौट गए। दूसरे मुकाबले में लगातार ताबड़तोड़ शॉट खेलते नजर आ रहे रियान को अर्शदीप सिंह ने अपना शिकार बनाया। अर्शदीप ने ऑफ स्टंप से बाहर की ओर एक तेज फुल लेंथ गेंद डाली, जिस पर ड्राइव खेलने की कोशिश में रियान अपना विकेट गंवा बैठे। इससे पूर्व पहले राउंड में भी रियान तेजी से रन बनाने के प्रयास में आउट हो गए थे।