Tilak Varma Return On Ground : आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा की जल्द ही मैदान में वापसी होने वाली है। तिलक वर्मा पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने आखिरी बार इंडियन टीम के लिए इस साल की शुरूआत में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। अब उन्हें इंडियन टीम में जगह नहीं मिलती है। वो नियमित तौर पर टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसी वजह से तिलक वर्मा आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में ही खेलते नजर आते हैं। ऐसे में फैंस उन्हें खेलते हुए बहुत कम देख पाते हैं।
तिलक वर्मा को इंडिया ए की टीम में किया गया शामिल
हालांकि अब तिलक वर्मा की मैदान में वापसी होने वाली है। दरअसल दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए टीम का ऐलान हो गया है। तिलक वर्मा को इसमें इंडिया ए की टीम में शामिल किया गया है। तिलक वर्मा दलीप ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस टीम में खलील अहमद, शिवम दुबे और रियान पराग जैसे खिलाड़ी भी हैं। इसी वजह से अब ये टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।
इंडिया ए को पहले मैच में मिली थी हार
दरअसल इंडिया ए की तरफ से पहले राउंड में खेलने वाले कई सारे खिलाड़ियों का चयन बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए हो गया है। केएल राहुल, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने इंडिया ए के लिए पहला मैच खेला था। अब इनका चयन भारतीय टीम में हो गया है। इसी वजह से इनके स्थान पर शिवम दुबे और तिलक वर्मा जैसे प्लेयर्स को जगह मिली है। इंडिया ए को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम चाहेगी कि दूसरा मैच वो किसी भी तरह से जीतें।
इंडिया ए को अगर जीत हासिल करनी है तो फिर कप्तान मयंक अग्रवाल के अलावा तिलक वर्मा की भी भूमिका काफी अहम रहेगी। उन्हें मिडिल ऑर्डर में बड़ी पारी खेलनी होगी, ताकि एक बड़ा स्कोर बनाया जा सके। पहले मैच में टीम को इसलिए हार मिली थी, क्योंकि बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही थी। मयंक अग्रवाल को भी टॉप ऑर्डर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे और तभी टीम आगे जा सकती है।