इलेक्ट्रीशियन के बेटे ने IPL से चमकाई अपनी किस्मत, फिर टीम इंडिया के लिए भी किया डेब्यू; माना जाता है भविष्य का सितारा 

Sneha
Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty
तिलक वर्मा आईपीएल में मुंबई फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं

Tilak Varma Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारों में से तिलक वर्मा एक हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा 2022 में सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ते गए। हालांकि, तिलक के लिए ये सफर आसान नहीं रहा है। उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था और उनके पिताजी भी हैदराबाद के रहने वाले हैं। एक समय तिलक के पिता एक सामान्य इलेक्ट्रीशियन की नौकरी करते थे। मगर तिलक ने अपनी मेहनत के दम पर खुद की और अपने परिवार की किस्मत बदली।

तिलक वर्मा का जन्म हैदराबाद में 08 नवंबर 2002 को हुआ था। उन्होंने 2020-21 के विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया था, तब तिलक लोगों की नजरों में आए। इसके बाद, मुंबई इंडियन ने 2022 के ऑक्शन में तिलक को 1 करोड़ 70 लाख में खरीदा। उनका बेस प्राइस 20 लाख था, क्योंकि वह अनकैप्ड खिलाड़ी थे। इसके बाद उन्हें 2023 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। वह अभी तक वनडे और टी20 में भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं।

तिलक वर्मा की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तिलक वर्मा के पास लगभग 5 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है। वह सालाना करीब 2.5 करोड़ रुपए कमाते हैं। उनकी कमाई का मुख्य स्रोत बीसीसीआई वेतन, आईपीएल अनुबंध और ब्रांड एंडोर्समेंट है। उन्हें बीसीसीआई की ओर से साल का 1 करोड़ रुपए मिलता है। वहीं, हर एक वनडे खेलने पर 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख रुपए मैच फीस के रूप में कमाते हैं। तिलक वर्मा Boost, SS Bats और FanCraze के लिए विज्ञापन भी करते हैं।

तिलक को ड्राइविंग काफी पसंद

तिलक वर्मा के पास कुछ महंगी गाड़ियां भी हैं। वह मर्सिडीज बेंज एस क्लास चलाते हैं, जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ है। इसके अलावा उनके पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज है, जिसकी कीमत 2 करोड़ से अधिक है। वहीं, तिलक वर्मा के पास तेंलगाना के हैदराबाद में एक आलीशान घर है, जहां वे अपने परिवार के साथ रहते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now