Shan Masood Angry On Media : पाकिस्तान को अपने ही घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। टीम की बल्लेबाजी इस मैच में काफी खराब रही। पाकिस्तान को मिली इस हार के बाद उनके ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। खासकर वहां की मीडिया कप्तान शान मसूद से तीखे सवाल कर रही है। इसी वजह से शान मसूद भड़क गए और कहा कि इस तरह से किसी खिलाड़ी की बेइज्जती करने का अधिकार किसी के पास नहीं है।
पहले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान टीम को दूसरे टेस्ट में सिर्फ ढाई दिन के अंदर ही वेस्टइंडीज ने धूल चटा दी। स्पिन की मददगार पिच पर कैरेबियाई स्पिनर्स ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जमकर नचाया और दूसरी पारी को सस्ते में समेटकर अपनी टीम को 120 रनों से जीत दिला दी। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 163 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान की टीम 154 रन पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने 244 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 254 रनों का टारगेट रखा। हालांकि इसके जवाब पाकिस्तान की टीम सिर्फ 133 रन ही बना सकी।
पाकिस्तानी पत्रकार पर भड़के शान मसूद
इस हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने कप्तान शान मसूद से सवाल पूछा कि क्या वह खुद अपना फैसला करेंगे या फिर पाकिस्तान बोर्ड का इंतजार करेंगे। पत्रकार ने शान मसूद पर आरोप लगाया कि वो आजादी से फैसले नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें समझौता करना पड़ रहा है। इस पर शान मसूद भड़क गए और उन्होंने कहा,
आपकी अपनी राय हो सकती है और मैं उसका सम्मान करता हूं लेकिन आपके सवाल में काफी अपमान है। आप खिलाड़ियों का अपमान नहीं कर सकते हैं। मैं हूं चाहे कोई दूसरा हो। हम सब पाकिस्तान के लिए खेलते हैं और कोई भी इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। आपको यह चीज समझनी होगी। आप किसी को नीचा दिखाना चाहते हैं तो ठीक है लेकिन हम सब पाकिस्तान के खिलाड़ी हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही है।