'WTC फाइनल में न्यूजीलैंड टॉस जीतती है, तो भारतीय टीम को आराम से ऑल आउट करेगी'

Australia v India: 4th Test: Day 2
Australia v India: 4th Test: Day 2

न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड (Shane Bond) को लगता है कि 18 जून से साउथैम्पटन में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में अगर वे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हैं तो ब्लैककैप भारत को सस्ते में आउट कर देगा। बॉन्ड को उम्मीद है कि केन विलियमसन की टीम टॉस जीतने पर भारतीय टीम के ऊपर हावी रहेगी।

बॉन्ड ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर न्यूजीलैंड टॉस जीतता है और गेंदबाजी भी करता है, तो मुझे लगता है कि वे भारत को सस्ते में आउट कर देंगे और यह कोई बुरी बात नहीं है। जोखिम यह है कि अगर वे (न्यूज़ीलैंड) उन्हें आउट नहीं करते हैं, तो भारत के पास दो विश्व स्तरीय स्पिनर हैं और वे खेल में सही हैं। यह टॉस है जो बहुत अहम होने वाला है, पहली पारी बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है।

मौसम खराब रह सकता है

WTC फाइनल में मौसम अहम भूमिका निभा सकता है। पूर्वानुमान के अनुसार मैच के सभी पांच दिनों में बारिश की अच्छी संभावना है। खराब मौसम के कारण खोए हुए ओवरों की भरपाई के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए एक आरक्षित दिन है। लेकिन इंग्लैंड में कभी-कभी बदलता मौसम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है क्योंकि ड्यूक की गेंद बादलों की स्थिति में अधिक स्विंग करती है।

England v New Zealand: Day 3 - Second Test LV= Insurance Test Series
England v New Zealand: Day 3 - Second Test LV= Insurance Test Series

अगर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती है, तो निश्चित रूप से रोहित शर्मा और शुभमन गिल को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और काइल जैमिसन जैसे धाकड़ गेंदबाज न्यूजीलैंड की टीम में हैं। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड पहले बैटिंग करेगी, तो भारत के पास भी धाकड़ गेंदबाज हैं। कीवी बल्लेबाजों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। भारत के पास तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनर भी काफी बेहतर हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों टीमें संतुलित हैं।

Quick Links