मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने आईपीएल (IPL) के हर एक सीजन में टीम के पहला मैच हारने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये मुंबई इंडियंस के साथ उनका 9वां सीजन है और टीम कभी भी सीजन का पहला मैच नहीं जीत पाई। ये काफी निराश कर देने वाली चीज है।
दरअसल आरसीबी के खिलाफ सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही मुंबई के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे कोई भी टीम नहीं चाहेगी कि उनके नाम दर्ज हो। आईपीएल में ये लगातार 11वीं बार है जब मुंबई इंडियंस को सीजन के पहले ही मैच में हार मिली हो। इसके अलावा पिछले छह मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ये उनकी पांचवीं हार भी है। मुंबई इंडियंस को कई बार सीजन के पहले मुकाबले में हार मिली है और इस बार भी कुछ वैसा ही हुआ है।
शेन बॉन्ड ने टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम को लगातार मिल रही हार को लेकर दिया बयान
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने इस रिकॉर्ड को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ये मेरा टीम के साथ 9वां सीजन है और हमने इस दौरान अपना पहला मुकाबला कभी नहीं जीता। इसी वजह से ये काफी निराश कर देने वाली चीज है। कंपटीशन काफी तगड़ा होता है और इसी वजह से जरुरी है कि हम ज्यादा जीत हासिल करें। इस बार भी हमारे टूर्नामेंट की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही है।
आपको बता दें कि बेंगलुरु में खेले गए IPL 2023 के पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 171/7 का स्कोर बनाया। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में ही इस टार्गेट को हासिल कर लिया।