शेन वॉर्न ने वर्ल्ड क्रिकेट के दो ऑल टाइम महान बल्लेबाजों के नाम बताए

Nitesh
शेन वॉर्न
शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने दो ऑल टाइम महान बल्लेबाजों के नाम बताए हैं। शेन वॉर्न के मुताबिक इन दो बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों के खिलाफ काफी ज्यादा रन बनाए और इन्हें आउट करना काफी मुश्किल था।

स्पोर्ट्सकीड़ा के फेसबुक पेज पर इंद्रानिल बसु के साथ खास बातचीत में शेन वॉर्न ने भारत के महान सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को ऑल टाइम ग्रेट बताया।

उन्होंने कहा कि मेरे एरा में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जबरदस्त बल्लेबाज थे। मेरे हिसाब से ये दोनों खिलाड़ी मेरे समय के सबसे बेहतरीन बैट्समैन थे। ये दो खिलाड़ी वर्ल्ड क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। इन खिलाड़ियों को गेंदबाजी करना मुझे काफी पसंद था। किसी - किसी दिन या ज्यादातर ये मेरे खिलाफ काफी ज्यादा रन बनाते थे लेकिन मैं कभी-कभी इनको आउट भी करता था।

ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर और मैंने खेल को रोमांचक बनाया - शेन वॉर्न

शेन वॉर्न ने आगे कहा कि लोग ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर और मुझे बिग थ्री बुलाते थे। मेरा मानना है कि हम तीनों ने क्रिकेट को और दिलचस्प और रोमांचक बनाया जिसे देखकर फैंस को काफी मजा आया।

वहीं शेन वॉर्न ने स्पिन गेंदबाजी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में ज्यादा बेहतरीन बॉलर स्पिनर्स ही हैं। शेन वॉर्न के मुताबिक किसी ने भी नहीं सोचा था कि स्पिन गेंदबाज टी20 क्रिकेट में सर्वाइव कर पाएंगे लेकिन इस समय दुनिया के 10 बेहतरीन गेंदबाजों में से 9 स्पिनर ही हैं।

वॉर्न ने आगे कहा कि टी20 क्रिकेट और आईपीएल में इतने बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों का होना शानदार है। जब टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई थी तो लोगों ने सोचा था कि अब स्पिन गेंदबाजों का महत्व नहीं रह जाएगा लेकिन स्पिनर्स काफी सफल रहे हैं। ये देखकर अच्छा लग रहा है कि टी20 क्रिकेट में विकेट निकालने के लिए लेग स्पिन एक बड़ा हथियार बन गया है। इस समय आईपीएल में भी कई बेहतरीन लेग स्पिनर हैं।

ये भी पढ़ें: मयंक अग्रवाल को लेकर किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links