IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज खिलाड़ी ने सभी तरह के क्रिकेट से लिया संन्यास

CSK
CSK

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के अहम खिलाड़ी शेन वॉटसन (Shane Watson) ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट संन्यास की घोषणा कर दी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से शेन वॉटसन पहले ही संन्यास ले चुके हैं। इसका मतलब अब यही हुआ कि शेन वॉटसन अगले साल आईपीएल में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच जीतने के बाद शेन वॉटसन ने अपना निर्णय बताया है जिसके बारे में वह चेन्नई सुपरकिंग्स के साथी खिलाड़ियों को पहले ही बता चुके थे। चेन्नई ने अंतिम मैच में पंजाब को हराया था।

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया और सीएसके ने उन्हें नीलामी में 2018 में खरीदा था। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के फैसले को सही साबित करते हुए 2018 आईपीएल के फाइनल में शतक के साथ टीम को खिताबी जीत दिलाने में एक बड़ी भूमिका निभाई। इस जीत के साथ चेन्नई ने तीसरी बार आईपीएल के ख़िताब पर अपना कब्जा जमाया।

शेन वॉटसन भावुक थे

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि जब शेन वॉटसन ने अपने संन्यास के बारे में चेन्नई के ड्रेसिंग रूम में बताया तब वह भावुक थे। उन्होंने कहा कि इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलना उनके लिए एक सौभाग्य की बात रही।

शेन वॉटसन चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी आईपीएल में खेल चुके हैं। उन्होंने 2008 में राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल में खिताबी जीत दिलाने में खासा योगदान दिया था। हालांकि आरसीबी के साथ वह ज्यादा खास नहीं कर पाए लेकिन चेन्नई में आने के बाद वह एक अलग ही खिलाड़ी बन गए। पिछले दो आईपीएल के फाइनल मैचों में उनका बल्ला चला।

शेन वॉटसन
शेन वॉटसन

इस बार आईपीएल में शेन वॉटसन का बल्ला ज्यादा नहीं चल पाया/ उन्होंने इस सीजन चेन्नई के लिए 11 मैचों में 299 रन बनाए जिनमें 2 अर्धशतक शामिल रहे। आईपीएल में शेन वॉटसन ने 145 मैचों में 3800 से ज्यादा रन बनाए और 92 विकेट भी अपने नाम किये। आईपीएल करियर में वॉटसन ने 4 शतक जड़े।

Quick Links