Hindi Cricket News: शेन वॉटसन बने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट

शेन वॉटसन
शेन वॉटसन

पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) का प्रेसिडेंट बनाया गया है। वॉटसन अब उस 10 सदस्यीय समिति के अध्यक्ष हैं, जिसमें दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस, क्रिस्टर्न बीम्स और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर लिसा स्टैलेकर शामिल हैं। 10 सदस्यीय समिति में इसके अलावा सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच, एलिसा हीली, मोइसिस हेनरिक्स, नील मैक्सवेल, जैनेट टोर्नी और ग्रेग डायर शामिल हैं।

वॉटसन ने एसीए का प्रसेडिंट बनाए जाने पर खुशी जताई और इसे एक सम्मान की बात बताया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन का प्रेसिडेंट बनकर मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरे ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि यहां पर पहले जो लोग काम कर चुके हैं उन्होंने बेहतरीन ढंग से अपनी जिम्मेदारी निभाई। मैं खुद को मिले इस मौके को लेकर काफी उत्साहित हूं। जिस खेल की वजह से आज मैं इतने बड़े मुकाम तक पहुंचा हूं, अब मैं उसके लिए और ज्यादा कर पाउंगा। वॉटसन ने आगे कहा कि इस खेल को मजबूत बनाने के लिए सभी खिलाड़ी जरुरत पड़ने पर अपनी आवाज उठाते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सभी गेंदबाजों की लिस्ट

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन ऑस्ट्रेलिया के प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों का प्रतिनिधित्व करता है, जो उनके हक की आवाज उठाता है। शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में कंगारू टीम के लिए 159 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 35.2 की औसत से 3731 रन बनाए। वहीं 190 वनडे मैचों में वॉटसन ने 40.5 की औसत से 5757 रन बनाए, जबकि 58 टी20 मैचों में उनके नाम 1462 रन हैं। वॉटसन इस वक्त दुनिया भर की अलग-अलग टी20 लीग्स में हिस्सा लेते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications