Rohit Sharma and Virat Kohli in Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा समय के दो सबसे बड़े सुपरस्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली इस वक्त अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। इन दोनों ही दिग्गजों ने टीम इंडिया का ना जाने कितनी सफलता दिलाई है, लेकिन इस वक्त रोहित और विराट एक अच्छी पारी को जूझ रहे हैं। इसी बीच अब टीम इंडिया को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी में उतरना है।
ऐसे में क्या इन दोनों दिग्गजों की फॉर्म का चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर भी फर्क पड़ेगा? यह एक बड़ा सवाल है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन को ऐसा नहीं लगता है। इस कंगारू खिलाड़ी का मानना है कि इस वक्त की खराब फॉर्म का उनके चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं होगा और वो वहां पर अच्छी लय में आ सकते हैं।
शेन वॉटसन ने जताया कोहली-रोहित के चैंपियंस ट्रॉफी में फॉर्म में आने का भरोसा
शेन वॉटसन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा,
"मुझे नहीं लगता कि यह (मौजूदा खराब फॉर्म) रोहित शर्मा और विराट के वनडे क्रिकेट में वजूद को प्रभावित करेगा। दुबई में जहां वे खेल रहे हैं, वहां परिस्थितियां अलग होंगी। वनडे क्रिकेट वास्तव में उन दोनों को फ्री करता है।"
कोहली को बताया वनडे क्रिकेट का मास्टर
इस कंगारू खिलाड़ी ने आगे कहा,
"कोहली वनडे क्रिकेट के बड़े मास्टर हैं...हां, वे सभी फॉर्मेट के मास्टर हैं, लेकिन खासतौर पर वनडे के। आप लंबे समय में उनके असाधारण आंकड़े देख सकते हैं, उनका औसत लगभग 57 है और लंबे समय में उनका स्ट्राइक रेट 93 है। यह सोचना पागलपन है कि उनकी पारी पर उनका कितना कंट्रोल है...हम चैंपियंस ट्रॉफी में फिर से इसे देखेंगे।
रोहित शर्मा भी है वनडे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- वॉटसन
इसके बाद वॉटसन ने रोहित शर्मा को लेकर कहा,
"रोहित के बारे में जैसा कि हमने वनडे विश्व कप 2023 में देखा था, जब वे अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे, तो वे खेल पर हावी हो रहे थे। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कर पाना ज्यादा मुश्किल है। वह ऑस्ट्रेलिया में संतुलन नहीं बना पाए हैं। लेकिन जब वह वनडे में बल्लेबाजी के लिए जाते हैं, तो वह खुलकर खेलते हैं। तब हम रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखते हैं।"