आईपीएल 2022 में ऋषभ पंत के औसत प्रदर्शन को लेकर शेन वॉटसन ने दिया बड़ा बयान 

ऋषभ पंत का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है
ऋषभ पंत का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) ने स्वीकार किया कि कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज की खराब किस्मत और खराब शॉट सलेक्शन के कॉम्बिनेशन को जिम्मेदार ठहराया। पंत ने इस सीजन में अभी तक 12 मैच खेले हैं और 156.38 के स्ट्राइक रेट की मदद से 294 रन बनाये है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 44 रन है।

पंत के प्रदर्शन पर बात करते हुए, वॉटसन ने 'द ग्रेड क्रिकेटर' पॉडकास्ट पर कहा कि वह अभी भी युवा है और अपनी गलतियों से सीखेगा। उन्होंने कहा,

यह सीजन ऋषभ पंत के लिए अच्छा नहीं जा रहा है। उसने शॉट खेलने में गलतियां की हैं। वह अभी सिर्फ 24 साल का है और अपनी गलतियों से सीख रहा है। इतनी कम उम्र में उसके पास जो स्किल्स हैं। वो आपको ऑस्ट्रेलिया में देखने को नहीं मिलेंगी।

वॉटसन ने भी पंत के आक्रामक माइंडसेट की तारीफ करते हुए कहा कि वह डोमिनेट करना चाहते हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा,

ऋषभ का माइंडसेट सिर्फ एंटरटेन करने का है। वह डिफेंसिव होने के बजाय सिर्फ आक्रामक खेलना पसंद करता हैं। उसका माइंडसेट हमेशा से यही रहा है। यहां तक कि इस आईपीएल में भी, वह वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों के खिलाफ भी डिफेंसिव होने के बजाय आक्रामकता के साथ खेल रहा है।

पृथ्वी शॉ की उपलब्धता को लेकर भी शेन वॉटसन ने दिया अपडेट

दिल्ली ने हाल के मैचों में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मिस किया है क्योंकि युवा खिलाड़ी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती था। बल्लेबाज के बारे में अपडेट के लिए पूछे जाने पर, वॉटसन ने कहा कि शॉ के बचे हुए दो मैचों में भी शामिल होने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा,

यह बहुत अच्छा नहीं लग रहा है। मुझे उसके बारे में सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन उसे पिछले कुछ हफ्तों से इस तरह का बुखार है। मेडिकल स्टाफ ने जानने की पूरी कोशिश की कि यह क्या था। पिछले कुछ मैचों के लिए उसका हमारे लिया उपलब्ध होना मुश्किल लग रहा है, जो शर्म की बात है क्योंकि वह एक स्किलफुल बल्लेबाज है। यह हमारे लिए एक बड़ा नुकसान है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now