ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) का मानना है कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS 2023) के दौरान भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) का एंगल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होगा।
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए वॉटसन ने कहा,
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अक्षर पटेल की गेंदों से परेशानी हो सकती है क्योंकि वो हमेशा स्टंप लाइन में ही गेंदबाजी करते हैं। अक्षर पटेल का एंगल ही वो चीज है, जो उन्हें इस लाइन-अप में सबसे मुश्किल बनाता है।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने आगे कहा,
वह लो राउंड आर्म वाले नहीं, बल्कि पूरे राउंड आर्म वाले गेंदबाज हैं और वह क्रीज के काफी चौड़े वाले हिस्से से गेंद फेंकते हैं, और वहां से जिस एंगल से उनकी गेंद आती है, मैं सच में कभी उनकी लाइन ठीक से पिक नहीं कर पाया। और अगर गेंद घूम रही है तो तो ऐसा लगता है जैसे एंगल के कारण गेंद बहुत अधिक घूम रही है।
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व क्रिकेटर ने जडेजा और अक्षर की गेंदबाजी की भी तुलना की। उन्होंने दोनों की तुलना करते हुए कहा कि पटेल वाइड क्रीज से गेंदबाजी करते हैं, जबकि जडेजा स्टंप के नजदीक से और इसलिए उनकी गेंद दाहिने हाथ के बल्लेबाज के लिए रिलीज पॉइंट से उतना ज्यादा एंगल नहीं बनाती है। वॉटसन ने आगे कहा,
अक्षर हर टाइम स्टंप में गेंदबाजी करते हैं। यह एक बड़ा चैलेंज होगा। वह काफी लंबे भी हैं तो उनका रिलीज पॉइंट भी काफी हाई हो जाता है, लेकिन आपको उनके बाउंस से उतना डर नहीं लगता क्योंकि उनकी वह गेंदों को स्किड करवाते हैं। हमारे खिलाड़ियों को अक्षर पटेल के एंगल की आदत डालनी होगी और उनके लाइन को जल्द पिक करने का कोई तरीका ढूंढना होगा। एक बार उन्होंने ऐसा कर लिया तो फिर दिक्कत नहीं होगी, लेकिन उसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी होगी।
Edited by Prashant Kumar