नए टूर्नामेंट की होगी शुरुआत, 25 ओवर का होगा फॉर्मेट; दिग्गजों के साथ खेलेंगे युजवेंद्र चहल और रियान पराग

Neeraj
नए टूर्नामेंट में खेलेंगे युजवेंद्र चहल (photo credit- X/@yuzi_chahal)
नए टूर्नामेंट में खेलेंगे युजवेंद्र चहल (photo credit- X/@yuzi_chahal,PR)

Shani's Trophy new cricket tournament: अगले महीने लखनऊ में एक अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट देखने को मिलेगा जिसमें भारतीय क्रिकेट की विभिन्न श्रेणियों के खिलाड़ियों का संगम देखने का मौका क्रिकेट के चाहने वालों को मिलेगा। टूर्नामेंट में रिटायर हो चुके दिग्गज क्रिकेटर्स, वर्तमान रणजी ट्रॉफी के खिलाड़ी और IPL के स्टार खिलाड़ी शामिल होंगे। दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, IPL में अपना जौहर दिखा चुके राहुल तेवतिया और भारत के लिए खेल चुके युवा रियान पराग भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। इस टूर्नामेंट का नाम शनि ट्रॉफी रखा गया है।

शनि ट्रॉफी का अनोखा फॉर्मेट और टीमें

शनि ट्रॉफी 2025 का आयोजन एक अनोखे 25 ओवर के फॉर्मेट में किया जाएगा और इसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे जिनमें से एक सुबह और दूसरा शाम में निर्धारित होगा। साई सुदर्शन जैसे युवा खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में शामिल हैं। टूर्नामेंट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का चयन इस तरह किया गया है कि इसमें भारत के विभिन्न क्रिकेट स्तरों के खिलाड़ी एक साथ खेलेंगे।

इस टूर्नामेंट की साख को और बढ़ाते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और BCCI के पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा को शनि ट्रॉफी का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है। शनि ट्रॉफी का आयोजन दिव्य फ्यूचर स्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट का आयोजन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) के सहयोग से किया जाएगा।

लगातार दिख रहा क्रिकेट फॉर्मेट में बदलाव

क्रिकेट के फॉर्मेट में लगातार बदलाव होता दिख रहा है। पहले क्रिकेट केवल वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेली जाती थी, लेकिन फिर 20 ओवर का एक नया टी-20 फॉर्मेट लाया गया। अब क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए लगातार इसके फॉर्मेट में फेरबदल होती देखने को मिल रही है। जहां दुनिया के कई देशों में 10 ओवर की टी-10 लीग खेली जा रही है तो वहीं अब नए-नए तरीके भी निकाले जा रहे हैं।

हाल ही में लीजेंड 90 के नाम से एक नए टूर्नामेंट की घोषणा हुई है जिसमें 90 गेंद पर साइड वाले मैच खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट भी अगले महीने से ही खेला जाएगा और उसमें दुनियाभर के तमाम ऐसे दिग्गज खेलते दिखेंगे जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। कुछ ऐसा ही शनि ट्रॉफी में भी होता देखने को मिल रहा है जिसमें इन सबसे अलग 25 ओवर का क्रिकेट देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications