टीम इंडिया से हुए बाहर, अब इंग्लैंड में कर रहे कमाल; करोड़ों का मालिक है यह बल्लेबाज

Sneha
Sai Sudharsan Net Worth
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (Photo Credit - X/@SPORTYVISHAL/Instagram/sais_1509)

Sai Sudharsan Net Worth: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन इस समय इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं। साई सुदर्शन ने सर्रे के लिए खेलते हुए नॉटिंघमशायर के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। उन्होंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए। बता दें कि वह अभी सिर्फ 22 साल के ही हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट में अपनी एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज के रूप में पहचान बना चुके हैं। अब विदेश में भी उनका डंका बज रहा है। सुदर्शन टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं लेकिन उन्हें जिम्बाब्वे सीरीज के बाद बाहर कर दिया गया था।

साई सुदर्शन घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु टीम की तरफ से खेलते हैं। उनके परिवार का खेलों से पुराना नाता रहा है। उनके पिता साउथ एशियन गेम्स में बतौर एथलीट भाग ले चुके हैं, वहीं उनकी मां तमिलनाडु की ओर से वॉलीबाल खेल चुकी हैं। साई सुदर्शन को आईपीएल से पहचान मिली थी। साल 2022 में उन्हें गुजरात की टीम ने खरीदा था। वह पिछले 3 सीजन से इसी टीम के लिए खेल रहे हैं और बड़े मैच विनर भी साबित हुए हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए भी मिले मौकों पर अच्छा ही किया है।

साई सुदर्शन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2023 आईपीएल के फाइनल में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 96 रन की पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया था। हालांकि, इस मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। सुदर्शन ने इमर्जिंग एशिया कप में भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने का कारनामा भी किया था।

कितने करोड़ के मालिक हैं साई सुदर्शन

साई सुदर्शन की नेटवर्थ लगभग 7.3 करोड़ रूपए है। उन्हें अभी तक आईपीएल में एक सीजन खेलने के लिए 20 लाख रुपए मिलते हैं, वहीं तमिलनाडु प्रीमियर लीग में 2023 के सीजन में खेलने के लिए 21.60 लाख रुपए मिले थे। इसके अलावा, वह पैसे कमाने के लिए अन्य घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भी भाग लेते हैं। वह ब्रांड एंडोर्समेंट के माध्यम से अच्छी खासी रकम कमाते हैं और उनके पास कुछ निवेश भी हैं। वह लेम्बोर्गिनी हुराकैन, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और मर्सिडीज बेंज एस-क्लास जैसी कारों के मालिक भी हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now