शार्दुल ठाकुर ने मैच के दौरान किया कुछ ऐसा, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती; अब कैसी है हालत?

India & Australia Net Sessions - ICC Men
India & Australia Net Sessions - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Shardul Thakur Admitted To Hospital After Batted With Fever : लखनऊ के एकाना स्टेडियम में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर भी हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि शार्दुल ठाकुर की तबीयत सही नहीं थी लेकिन इसके बावजूद वो मुंबई की तरफ से बैटिंग करने के लिए उतरे। इसकी वजह से उनकी तबीयत और बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

खबरों के मुताबिक शार्दुल ठाकुर को पहले से ही तेज बुखार था। कहा जा रहा है कि उन्हें 102 डिग्री बुखार था और इसी वजह से दवाई लेने के बाद वो ड्रेसिंग रूम में ही सो गए थे। हालांकि बीमार होने के बावजूद शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 9वें विकेट के लिए सरफराज खान के साथ मिलकर 73 रनों की साझेदारी की। इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने 59 गेंद पर 4 चौका और 1 छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद शार्दुल ठाकुर की तबीयत और बिगड़ गई और उन्हें दिन के खेल के बाद हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।

तेज बुखार के बावजूद शार्दुल ठाकुर ने की बल्लेबाजी

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शार्दुल ठाकुर पूरी रात हॉस्पिटल में रहे। उन्होंने बुखार के बावजूद बैटिंग की थी। रिपोर्ट में कहा गया,

पूरे दिन शार्दुल ठाकुर अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। उनको तेज बुखार था और इसी वजह से वो लेट बल्लेबाजी करने के लिए आए। वो कमजोर महसूस कर रहे थे और इसी वजह से दवा लेने के बाद ड्रेसिंग रूम में ही सो गए थे। कमजोरी महसूस करने के बाद भी शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करना चाहते थे। उनका मलेरिया और डेंगू के लिए ब्लड टेस्ट हुआ है। हम रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। तब तक वो हॉस्पिटल में ही रात बिताएंगे।

आपको बता दें कि ईरानी कप में शार्दुल ठाकुर ने इंजरी के बाद वापसी की थी। जून में उनके पैर की सर्जरी हुई थी और इसके बाद वो अब जाकर खेल रहे थे। हालांकि कमबैक पर भी वो बीमार हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। देखने वाली बात होगी कि वो आगे मैच में खेलते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications