भारतीय खिलाड़ी ने बदला अपना हेयरस्टाइल, नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल

Neeraj
Photo Courtesy: Shardul Thakur Instagram
Photo Courtesy: Shardul Thakur Instagram

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर और लॉर्ड के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इन दिनों वेस्टइंडीज (WI vs IND) के आगामी दौरे की तैयारी में जुटे हुए हैं। बता दें कि टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। शार्दुल ठाकुर को टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। शार्दुल ने हाल ही में नेशनल क्रिकेट अकादमी में इसके लिए अपनी तैयारी शुरू की। इस बीच 'लॉर्ड ठाकुर' में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वह एक नए हेयरस्टाइल के साथ नजर आ रहे हैं।

दरअसल, बीते दिन (29 जून) को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में शार्दुल का हेयरस्टाइल बदला हुआ नजर आ रहा है। इस हेयरस्टाइल में वह काफी हैंडसम लग रहे हैं।

आप भी देखें यह तस्वीरें:

शार्दुल का ये लुक उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहे है और इस पोस्ट को अब तक दो लाख से ऊपर लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, फैंस कमेंट्स में अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'आग लगा दी ठाकुर साहब।'

गौरतबल है कि शार्दुल के अलावा कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल भी NCA में अपनी तैयारियों में जुट गए हैं जिसकी तस्वीरें ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच सबसे पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से होगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका आगाज 27 जुलाई से होगा। ये दोनों टीमें 3 अगस्त से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी। भारत ने फिलहाल वनडे और टेस्ट टीम घोषित की है। अभी तक टी20 टीम की घोषणा नहीं हुई है। ऐसी उम्मीद है कि टी20 सीरीज में टीम मैनेजमेंट सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment