Robin Uthappa On Shardul Thakur : शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 के ऑक्शन के दौरान भले ही अनसोल्ड रहे थे लेकिन अब इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर वो टूर्नामेंट में कमाल कर रहे हैं। शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे हैं और इस दौरान अभी तक आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उनके आईपीएल 2025 में अनसोल्ड जाने को लेकर सीएसके के पूर्व स्टार खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह काफी हैरान करने वाला है कि शार्दुल ठाकुर को आईपीएल ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।
शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन के दौरान कोई भी खरीददार नहीं मिला था। वो ऑक्शन का हिस्सा जरूर थे लेकिन किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई थी। आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड जाने के बाद शार्दुल ठाकुर ने घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया और इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीजन से पहले उन्हें अपने कैंप में शामिल कर लिया। जब शार्दुल लखनऊ के कैंप का हिस्सा बने, तभी यह कयास लगाए जा रहे थे कि वो टीम में शामिल कर लिए जाएंगे और ऐसा ही हुआ।
शार्दुल ठाकुर को ऑक्शन में अच्छे पैसे मिलने चाहिए थे - रॉबिन उथप्पा
शार्दुल ठाकुर अभी तक 2 मैचों में 6 विकेट चटका चुके हैं और उनके पास पर्पल कैप है। उनके इस जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर रॉबिन उथप्पा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उथप्पा ने जियो हॉटस्टार पर बातचीत के दौरान कहा,
अगर अंत अच्छा होता है तो फिर सबकुछ सही होता है। शार्दुल ठाकुर ने इस चीज को साबित किया है। ऑक्शन के दौरान वो अनलकी रहे थे। उन्हें अच्छी-खासी रकम मिलनी चाहिए थे लेकिन ऑक्शन के डायनेमिक्स को प्रेडिक्ट नहीं किया जा सकता है। कुछ कारणों से वो अनसोल्ड रहे थे। मुझे अभी भी इसको लेकर काफी हैरानी होती है। हालांकि शार्दुल ने हार नहीं मानी। वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गए और वहां पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। अब आईपीएल में इस अंदाज में आकर परफॉर्म करना काफी जबरदस्त है। वो हमेशा विकेट लेने में कामयाब रहते हैं। जब वो विकेट नहीं लेते हैं तो फिर महंगे जरूर साबित होते हैं लेकिन विकेट लेने पर काफी घातक हो जाते हैं।