Shardul Thakur Bags Purple Cap : आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन जब हुआ था तब शार्दुल ठाकुर को किसी भी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया था। शार्दुल ठाकुर नीलामी के दौरान अनसोल्ड रहे थे लेकिन अब वो दुनिया को बता रहे हैं कि आईपीएल में कितनी बड़ी गलती टीमों ने कर दी थी। लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर खेल रहे शार्दुल ठाकुर लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी जबरदस्त गेंदबाजी की और अब एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल में पूरे किए 100 विकेट
शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए। शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से सनराइजर्स की टीम 190 रन ही बना पाई। अब वो आईपीएल 2025 में 6 ओवर में 6 विकेट ले चुके हैं। इससे पता चलता है कि शार्दुल कितने बेहतरीन लय में हैं। वो अब आईपीएल 2025 में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और उनके नाम पर्पल कैप हो गया है। वहीं एक और बड़ा कीर्तिमान भी शार्दुल ने अपने नाम कर लिया है। उनके अब आईपीएल में 100 विकेट भी पूरे हो गए हैं।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन के दौरान कोई भी खरीददार नहीं मिला था और फैंस इस बात से हैरान हैं कि गेंद और बल्ले से अहम योगदान देने वाले शार्दुल अनसोल्ड रहे थे। हालांकि शार्दुल ठाकुर ने हार नहीं मानी और आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड जाने के बाद घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में काफी जबरदस्त खेल दिखाया। शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया और इसी वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स के रडार पर आ गए।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कई सारे गेंदबाज चोटिल थे और इसी वजह से उन्होंने शार्दुल ठाकुर को अपने कैंप में बनाए रखा। जब मोहसिन खान इंजरी की वजह से बाहर हुए तो फिर शार्दुल को मौका मिल गया और अब वो आईपीएल में लगातार धमाल मचा रहे हैं।