SRH vs LSG : कौन हैं प्रिंस यादव? ट्रेविस हेड का उखाड़ा स्टंप; दिग्गज बल्लेबाज के रूप में लिया पहला IPL विकेट

प्रिंस यादव ने ट्रेविस हेड का उखाड़ा स्टंप (Photo Credit - IPLT20.COM)
प्रिंस यादव ने ट्रेविस हेड का उखाड़ा स्टंप (Photo Credit - IPLT20.COM)

Prince Yadav First Wicket Travis Head : आईपीएल 2025 का सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। सनराइजर्स की शुरुआत इस मैच में उतनी अच्छी नहीं रही। टीम को दो बड़े झटके शुरुआत में ही लग गए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सिर्फ 6 रन ही बना सके और पिछले मैच में शतक जड़ने वाले ईशान किशन बिना खाता खोले ही आउट हो गए। हालांकि ट्रेविस हेड ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी तूफानी पारी खेली।

Ad

ट्रेविस हेड के ऊपर विकेट गिरने का कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने एक छोर से ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की। हेड ने मात्र 28 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली। उन्हें इस दौरान दो जीवनदान भी मिले। पहले निकोलस पूरन ने आसान सा कैच ड्रॉप किया और फिर रवि बिश्नोई ने एक मुश्किल चांस मिस किया लेकिन हेड इस मौके का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके। लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने उन्हें एक खूबसूरत गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। प्रिंस यादव का आईपीएल में यह पहला विकेट है और हेड के रूप में उन्होंने इसे हासिल किया। ऐसे में जानते हैं कि प्रिंस यादव कौन हैं।

Ad

दिल्ली प्रीमियर लीग में हैट्रिक ले चुके हैं प्रिंस यादव

प्रिंस यादव की अगर बात करें तो वो एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। वो डीपीएल में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज थे और ओवरऑल उस लीग में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी वो दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। प्रिंस यादव ने 2024-25 के सीजन में 22 के औसत से 11 विकेट लिए थे। इसी वजह से आईपीएल ऑक्शन के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 30 लाख में खरीद लिया था।

प्रिंस यादव ने पिछले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था और अब ट्रेविस हेड के रूप में अपना पहला विकेट भी चटका दिया है। इसके बाद खतरनाक दिख रहे हेनरिक क्लासेन को भी रन आउट किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications