Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 का सातवां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होना है। यह मैच हैदराबाद टीम के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में है। इसमें सभी की नजर इस बात पर है कि लखनऊ की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाकर क्या हैदराबाद की टीम 300 का स्कोर बनाने में सफल हो पाएगी या नहीं। एसआरएच ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया और पहले ही मैच में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बाद टोटल बना दिया था। वहीं एलएसजी ने हार के साथ शुरुआत की और इसमें उनके गेंदबाजों की ख़राब बोलिंग की अहम भूमिका रही।
सनराइजर्स हैदराबाद का प्रयास लगातार दूसरी जीत के साथ अपनी स्थिति को मजबूत करने का होगा, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स जीत का खाता खोलना चाहेगी। ऐसे में दोनों के बीच अहम मैच होने वाला है। इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं। ऐसे ही 4 खिलाड़ियों का जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।
4. हर्षल पटेल
हर्षल पटेल इस बार के आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हैं। उन्हें हैदराबाद ने पहले मैच की प्लेइंग 11 में जगह दी थी और आज भी मौका मिलने की उम्मीद है। ऐसे में अगर हर्षल 4 विकेट ले लेते हैं तो फिर वह अपने टी20 करियर के 250 विकेट पूरे कर लेंगे। मौजूदा समय में उनके नाम 200 मैचों में 246 विकेट दर्ज हैं।
3. हेनरिक क्लासेन
SRH के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन भी आज एक्शन में नजर आएंगे और उनके पास भी आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका होगा। क्लासेन के नाम अभी हैदराबाद के लिए 961 रन दर्ज हैं। अगर उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 39 रन बना लिए तो वह एसआरएच के लिए 1000 रन पूरे कर लेंगे।
2. डेविड मिलर
दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ फिनिशर डेविड मिलर आईपीएल में अब तक 4 टीमों के लिए खेल चुके हैं और इस दौरान 131 मैचों में 2951 रन बनाए हैं। उनके पास SRH vs LSG मैच में 3000 रन पूरे करने का मौका होगा। इसके लिए उन्हें बस 39 रनों की पारी खेलनी होगी।
1. शार्दुल ठाकुर
आईपीएल 2025 में शार्दुल ठाकुर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने बतौर रिप्लेसमेंट साइन किया है। शार्दुल ने पहले मैच में 2 विकेट झटके थे। अब उनके पास हैदराबाद की टीम के खिलाफ मैच के दौरान अपने आईपीएल करियर के 100 विकेट पूरे करने का मौका होगा। उन्होंने अभी तक लीग में 96 मैचों में 96 विकेट झटके हैं। ऐसे में उन्हें 4 विकेट की दरकार है।