Mitchell Marsh potential replacement in LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन से पहले कई टीमें चोटिल खिलाड़ियों की परेशानी से जूझ रही हैं। भले ही अब तक किसी खिलाड़ी के चोट के कारण IPL के आगामी सीजन से बाहर होने की खबर नहीं आई है, लेकिन खिलाड़ियों की चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता जरूर बढ़ा दी है। IPL की अलग-अलग फ्रेंचाइजियों का हिस्सा बन चुके कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं और उनके लीग में खेलने पर संदेह पैदा हो चुका है।
ताजा मामला ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श का है जिन्हें नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 3.40 करोड़ रुपये की राशि में खरीदा था। बैक इंजरी के कारण मार्श चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं और उनके IPL में हिस्सा लेने पर भी संदेह पैदा हो चुका है। अगर वह IPL से भी बाहर होते हैं तो LSG को उनके रिप्लेसमेंट पर विचार करना होगा। इस आर्टिकल में एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो LSG की टीम में मार्श की जगह ले सकते हैं।
#3 डेवाल्ड ब्रेविस
LSG ने आगामी सीजन के लिए जो टीम तैयार की है उसमें उन्हें अच्छे ओपनर की तलाश है। इस टीम में ओपनिंग जोड़ी फिलहाल तय दिखाई नहीं दे रही है। मार्श खुद ओपनिंग के लिए एक विकल्प होते, लेकिन अब उनके खेलने पर संदेह पैदा हो गया है। अगर वह सीजन से बाहर होते हैं तो उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को लाया जा सकता है। टॉप ऑर्डर में ही खेलने वाला यह बल्लेबाज ओपनर की भूमिका काफी अच्छे से निभा सकता है। इसके साथ ही उन्हें बीच में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
#2 जेसन होल्डर
मार्श की जगह अगर LSG ऐसा खिलाड़ी लाने का मन बनाएगी जो गेंदबाजी में भी अच्छा योगदान दे सके तो जेसन होल्डर इसके लिए उपयुक्त साबित हो सकते हैं। यूएई में चल रही ILT20 लीग में गेंद से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे होल्डर इस टीम में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। चार ओवर की बेहतरीन गेंदबाजी के साथ ही होल्डर निचलेक्रम में कुछ बड़े शॉट भी लगा सकते हैं। इसके साथ ही होल्डर एक काफी अच्छे फील्डर भी हैं।
#1 शार्दुल ठाकुर
IPL नीलामी में भारतीय स्टार शार्दुल ठाकुर का अनसोल्ड जाना सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा था। इस नीलामी के बाद से लगातार शार्दुल ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। घरेलू क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शार्दुल ने मुंबई के लिए बल्ले और गेंद दोनों से अद्भुत प्रदर्शन किए हैं।
हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक भी ली है। मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में वह शतक भी लगा चुके हैं। कुल मिलाकर इस सीजन गेंद और बल्ले दोनों से ही मुंबई के लिए शार्दुल का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा है। इस प्रदर्शन को देखते हुए कई टीमें उन्हें इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन करने की तैयारी में होगी।