Potential replacement of Reece Topley in IPL: इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में हिस्सा लेना मुश्किल हो गया है। ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे टॉप्ली के IPL से बाहर होने की रिपोर्ट्स आ रही हैं। वह अपनी इस चोट के चलते मुंबई इंडियंस (MI) के लिए आने वाले सीजन में नहीं खेल पाएंगे। मुंबई को पहले ही चोट के चलते एक रिप्लेसमेंट साइन करना पड़ा है। अब अगर टॉप्ली भी बाहर हो जाते हैं तो मुंबई को उनकी जगह भी एक दूसरा रिप्लेसमेंट खोजना होगा। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन गेंदबाजों पर जो मुंबई में टॉप्ली की जगह ले सकते हैं।
#3 काइल जेमिसन
काइल जेमिसन के करियर की शुरुआत काफी शानदार रही थी लेकिन फिर चोट के चलते उन्हें काफी नुकसान हुआ। लगातार चोटिल होते रहने की वजह से उनके करियर के कुछ साल बेकार हो गए लेकिन अब उन्होंने सफल वापसी कर ली है।
जेमिसन लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और वह मुंबई इंडियंस के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकते हैं। लंबे कद के इस खिलाड़ी के पास चार बेहतरीन ओवर डालने के साथ ही अंतिम के ओवरों में बड़े हिट्स लगाने की भी क्षमता है। काइल जेमिसन टी-20 क्रिकेट में एक ऑलराउंडर की तरह इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
#2 शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर भी पिछले कुछ समय से लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए तीनों फॉर्मेट में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है और लगातार अपनी वापसी का दावा मजबूत कर रहे हैं। हालांकि आईपीएल की नीलामी में उन्हें किसी टीम द्वारा नहीं खरीदा जाना एक चौंकाने वाला फैसला रहा था। शार्दुल ने इसके बाद जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर कई टीमों की निगाहें उनके ऊपर होगी। मुंबई भी इनमें से एक हो सकती है।
#1 मैट हेनरी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी का प्रदर्शन लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में बेहतरीन रहा है। हालांकि आईपीएल में उन्हें बहुत अधिक मौके नहीं मिले हैं। हेनरी ने आईपीएल में जब भी मौका पाया है तो अच्छी गेंदबाजी की है। उनके पास गति के साथ ही अच्छी उछाल भी है और नई गेंद से वह काफी असरदार साबित होते हैं। मुंबई की टीम टॉप्ली से भी शुरुआती ओवर में ही सफलता दिलाने की उम्मीद करती और हेनरी भी यह काम बहुत अच्छे से कर सकते हैं।