Jasprit Bumrah Injury Replacement Options : भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त इंजरी का शिकार चल रहे हैं। चोटिल होने की वजह से ही उनके चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने को लेकर संशय की स्थिति बरकरार है। अगर जसप्रीत बुमराह की इंजरी ज्यादा गहरी हुई तो फिर वो ना केवल चैंपियंस ट्रॉफी बल्कि आईपीएल के आगामी सीजन से भी बाहर हो सकते हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस को उनकी जगह किसी दूसरे गेंदबाज को टीम में शामिल करना होगा।
हम आपको बताते हैं कि वो तीन भारतीय तेज गेंदबाज कौन-कौन से हो सकते हैं जिन्हें जसप्रीत बुमराह के आईपीएल 2025 से बाहर होने पर मुंबई इंडियंस के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
3.कार्तिक त्यागी
कार्तिक त्यागी उत्तर प्रदेश के एक बेहतरीन युवा तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 20 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। वो राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। कार्तिक त्यागी मिडिल ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं और डेथ में भी काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। इसकी वजह यह है कि कार्तिक यॉर्कर काफी अच्छी डालते हैं। ऐसे में अगर मुंबई इंडियंस उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल करती है तो फिर वो एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।
2.नवदीप सैनी
नवदीप सैनी एक अनुभवी गेंदबाज हैं। वो टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं। आईपीएल में सैनी कुल मिलाकर 32 मैच अभी तक खेल चुके हैं। वो राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। सैनी के नाम 32 आईपीएल मैचों में 23 विकेट हैं। मुंबई इंडियंस के लिए वो भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।
1.शार्दुल ठाकुर
आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के लिए शार्दुल ठाकुर सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। मुंबई इंडियंस के पास नई गेंद से गेंदबाजी के लिए दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज पहले से ही मौजूद हैं। ऐसे में अगर शार्दुल ठाकुर टीम का हिस्सा होते हैं तो फिर वो पुरानी गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं और टीम को सफलता दिला सकते हैं। इसके अलावा शार्दुल के पास ताबड़तोड़ बैटिंग करने की भी काबिलियत है। उनके आने से मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी भी मजबूत हो जाएगी।